दिनांक 12-04-2024 को बैंक का 130वा स्थापना दिवस मंडल कार्यालय अयोध्या मे हर्षोल्लास से मनाया गया । इस अवसर पर पंजाब नैशनल बैंक के निदेशक संजीव कुमार सिंघल की गरिमामय उपस्थिति मे मंडल कार्यालय अयोध्या मे वृक्षारोपण किया गया तत्पश्चात श्री सिंघल ने सभागार मे स्थित बैंक के संस्थापक महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा पुष्प अर्पित किया । इस अवसर पर उपस्थित स्टाफ सदस्यो को सम्बोधित करते हुये श्री सिंघल जी ने कहा कि लाला लाजपत राय जी द्वारा स्वदेशी पूंजी से स्थापित पंजाब नैशनल बैंक देश का प्रथम बैंक है । उन्होने कहा कि बैंक आज भी उत्तम ग्राहक सेवा के माध्यम से देश का लोकप्रिय बैंक बना हुआ है तथा विभिन्न उत्पादो के माध्यम से बैंक उत्तर प्रदेश मे समाज के सभी वर्गो के आर्थिक प्रगति मे सहभागिता कर रहा है, बैंक डिजिटल बैंकिंग ( पी.एन.बी. वन ) के माध्यम से घर बैठे ही विभिन्न सुविधाये प्रदान कर रहा है । इस अवसर पर मंडल प्रमुख श्री नीरज गुप्ता ने स्टाफ सदस्यो ने बैंक के गौरवमयी इतिहास को संजोते हुये सर्वश्रेष्ठ ग्राहक सेवा प्रदान करने संकल्प लिया । इस अवसर पर मंडल कार्यालय अयोध्या के सभी 7 जिलो मे स्थित 97 शाखाओ मे सम्मानित ग्राहको के साथ स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया ।
Check Also
उत्तर प्रदेश के पहले चरण की 08 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न
प्रथम चरण की 08 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न मतदान प्रातः …