*एस आर ग्रुप में पाइथन बायोटेक पर की गई वर्कशॉप 500 बच्चों को प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ।
बख्शी तालाब स्थित से ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में आज एक्सपीरियोम बायोटेक द्वारा पाइथन बायोटेक का बृहद वर्कशॉप आयोजित किया गया। जिसमें बायोटेक अभियंत्रण एवं इलेक्ट्रॉनिक अभियंता के प्रथम वर्ष,द्वितीय वर्ष ,तृतीय वर्ष के छात्रों ने प्रतिभाग किया तथा संकाय के सभी आचार्य ,प्राचार्य प्रवक्ता व स्टाफ वहां पर मौजूद था ,इस वर्कशॉप को आईबीएम में कार्यरत डाटा एनालिस्ट इंजीनियर सीमा बसंतानी ने विषय पर अपनी योग्यता और ज्ञान को सभी बच्चों में भांति भांति के प्रेजेंटेशन के द्वारा छात्रों को समझने की कोशिश करें उन्होंने बताया की आने वाले समय में पाइथन बायोटेक अभियंता में बहुत ही विशेष भूमिका निभाएगा, जिसमें कई तरह की वायरल बीमारियों के टिकों के निर्माण हेतु पाइथन प्रोग्रामिंग द्वारा उनकी संरचना कर जानवरो पर टेस्टिंग किए बगैर उनके परिणाम प्राप्त किया जा सकते हैं जो की मानव जाति को आने वाले महाविनाशकारी वायरल बीमारियों से बचाने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होगी। सीमा बसंत तानी ने बताया की डाटा साइंस का भी बहुत ही बड़ा योगदान आने वाले समय में बायोटेक के क्षेत्र में रहेगा जिससे भिन्न-भिन्न रासायनिक संरचनाओं के परिणाम क्या रहे हैं और उन्हें किस हेतु प्रयोग किया जा सकता है की जानकारी आने वाले वैज्ञानिकों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होंगे और नए तरह की औषधि विज्ञान में क्रांति ला देगी बायोटेक के संकाय के अध्यक्ष पंकज गुप्ता एवं इलेक्ट्रॉनिक के संकाय अध्यक्ष वीर सिंह ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा की पाइथन प्रोग्रामिंग मात्र एक ही विषय तक सीमित नहीं है वह इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए भी बहुत ही महत्वपूर्ण आने वाले आदरणीय आविष्कारों में संचार माध्यम में पाइथन का विशेष योगदान रहेगा जिससे उपकरणों का परिणाम उन्हें बनाए जाने से पहले की प्राप्त किया जा सकता है संस्थान के निर्देशक डॉo डी पी सिंह जी ने आए हुए अतिथियों स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया।
Check Also
युवाओं को रोजगार लेने वाला नहीं,बल्कि रोजगार देने वाला बनाना है -विजय शर्मा
डॉ0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ में उ0 प्र0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट ग्राउंड ब्रेकिंग …