Breaking News

प्रदेश में 5.45 लाख से अधिक टी0बी0 रोगियों को खोजकर देश में प्रथम स्थान बनाया – उप मुख्यमंत्री

चन्दर नगर, आलमबाग, स्थित-50 शैय्यायुक्त संयुक्त चिकित्सालय जनता को समर्पित

प्रदेश के अन्य जनपदो की नवीन चिकित्सा इकाईयां भी जनता को समर्पित

पूजा श्रीवास्तव


प्रदेश में 5.45 लाख से अधिक टी0बी0 रोगियों को खोजकर देश में प्रथम स्थान बनाया जो कि देश के कुल टी0बी0 मरीजों का 25 प्रतिशत है। सरकार की मंशा है कि स्वास्थ्य की सेवायें हर व्यक्ति तक पहुँचे। यें बातें चन्दर नगर, आलमबाग के 50 शैय्यायुक्त संयुक्त चिकित्सालय का उद्घाटन करते हुए उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने किया। इसके साथ ही उन्होंने उन्नाव ब्लॉक-बीघापुर में 100 शैय्या चिकित्सालय, बिजनौर धामपुर में 100 शैय्या चिकित्सालय, चित्रकूट के खोह में 200 शैय्या युक्त एम0सी0एच0 विंग, जनपद कन्नौज में 02 सी0एच0सी0 उर्मदा एवं समधन, उन्नाव की रसूलपुर एवं शमली की जसाला तथा हापुड़ की सिखैड़ा सी0एच0सी0 को वीडियो कान्फ्रेन्सिंग द्वारा लोकार्पण एवं जनता को समर्पित किया।

उप मुख्यमंत्री श्री पाठक ने कहा कि 50 बेड के इस चिकित्सालय का पूर्ण से उपयोग करें। यह अस्पताल राजकीय निर्माण निगम के सहयोग से बना है। इसके साथ ही उपस्थित जनता को हिदायत है कि बुखार हो तो पाले नहीं, तत्काल अस्पताल आयें और चिकित्सक से जॉच एंव उपचार करायें।

उन्होंने टी0बी0 कार्यक्रमों को सराहा और उत्कृष्ठ कार्य करने वाले जिलो को भी सम्मानित किया। वर्ष 2023 में टी0बी0 केस में 85 प्रतिशत से ज्यादा कमी लाने वाले जनपदों एटा, सम्भल, शामली को स्वर्ण पदक प्रदान किया गया, इन जिलों द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। इसके अलावा वर्ष 2022 में 40 प्रतिशत कमी लाने वाले जिलो जालौन, पीलीभीत एवं मुजफरनगर को रजत पदक तथा, 20 प्रतिशत कमी लाने वाले जिलो बलरामपुर, हापुड़, कौशाम्बी, उन्नाव एवं सोनभद्र कांस्य पद देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर स्वास्थ्य सचिव, रंजन कुमार द्वारा डिजीटल मशीन की उपयोगिता एवं टेली कन्सलटेशन की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर अन्य जिले वीडियो कान्फ्रेन्सिग से जुड़े रहे।
इस मौके पर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के 11 लाभार्थियों को उप मुख्यमंत्री द्वारा आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया। कार्यक्रम के अन्त में स्वास्थ्य महानिदेशक, डा0 दीपा त्यागी द्वारा सभी का धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया गया।

इस अवसर पर परिवार कल्याण, महानिदेशक-डा0 बृजेश राठौर, महानिदेशक प्रशिक्षण-डा0 शैलेश श्रीवास्तव, निदेशक चिकित्सा उपचार-डा0 के0एन0 तिवारी, स्टेट टयूबरकुलोसिस आफिसर-डा0 शैलेन्द्र भट्नागर, कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधिकारी-डा0 बी0एन0 यादव, भाजपा युवा नेता- नीरज सिंह, 50 शैय्यायुक्त संयुक्त चिकित्सालय, चन्दर नगर, आलमबाग, लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक- डा0 ए0के0 सिंघल, चिकित्सा अधीक्षक- डा0 अनिल कुमार दीक्षित एवं समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी- डा0 ए0पी0 सिंह, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी-डा0 के0डी0 मिश्रा, जिला स्वास्थ्य एवं शिक्षा अधिकारी- योगेश रघुवंशी, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक- सतीश यादव सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी, विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ, सेण्टर फॉर एडवोकेशी एण्ड रिसर्च के प्रतिनिधि मौजूद थे। अधिकारी के विरूद्ध भी कड़ी कार्यवाही की जायेगी

 

About ATN-Editor

Check Also

उत्तर प्रदेश के पहले चरण की 08 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न

प्रथम  चरण की 08 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न   मतदान प्रातः …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *