Breaking News

विद्यार्थियों में अध्ययन के प्रति समर्पण के साथ रचनात्मक होना भी जरुरी – पीएमजी कृष्ण कुमार यादव

कृष्ण कुमार यादव ने विद्यार्थियों को दिया तनाव मुक्त रहने का मन्त्र, सोशल मीडिया से दूर रहने की दी नसीहत

पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों से किया संवाद, दिया सफलता का मन्त्र

दृढ इच्छाशक्ति व मौलिक चिंतन से जीवन में सफलता पाना आसान – पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

निलेश मिश्र

आधुनिक दौर में विद्यार्थियों में अध्ययन के प्रति समर्पण के साथ रचनात्मक होना भी बहुत जरूरी है। यह रचनात्मकता ही हमें जिज्ञासु बनाती है और संवेदनशीलता को बरकरार रखती है। परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है और निरंतर अभ्यास ही सफलता की कुंजी है। हमारी इच्छाशक्ति जितनी मजबूत होगी, उतनी ही तेजी से हम मंजिल की तरफ बढ़ेंगे। यें बातें विद्यार्थियों से संवाद करते हुए वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल, कोइराजपुर, के इंद्रधनुष सभागार वाराणसी में कही।

पोस्टमास्टर जनरल ने स्वामी अतुलानंद रचना परिषद के सचिव इंजी. राहुल सिंह, संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल की निदेशक वंदना सिंह और प्रधानाचार्य डॉ. नीलम सिंह के साथ मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम का आरम्भ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय कुल गीत व सरस्वती वंदना से हुआ।

स्वामी अतुलानंद रचना परिषद के सचिव इंजी. राहुल सिंह ने आगामी बोर्ड परीक्षाओं हेतु विद्यार्थियों को सकारात्मक रहते हुए बिना किसी मानसिक तनाव के समय का सदुपयोग करते हुए अध्ययन में जुट जाने को कहा। प्रधानाचार्य डॉ. नीलम सिंह ने आभार ज्ञापन करते हुए सभी विद्यार्थियों को शुभकामनायें दीं। कार्यक्रम के अंत में पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के साथ स्कूल के तमाम अध्यापकगण, स्टाफ, अभिभावकगण भी उपस्थित रहे।

About ATN-Editor

Check Also

वाराणसी परिक्षेत्र में महिला सम्मान बचत पत्र में 18,721 महिलाओं ने 93.51 करोड़ रूपये से ज्यादा का निवेश कर प्रदेश में पहला स्थान -पीएमजी कृष्ण कुमार यादव

वाराणसी कैंट प्रधान डाकघर में महिला कर्मियों के लिए फीडिंग रूम का पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *