Breaking News

बजट में एम0एस0एम0ई0 के लिए कोई प्रत्यक्ष घोषणा नही – आई0आई0ए0

गरीब, किसान, युवा एवं महिला सशक्तिकरण से बनेगा विकसित भारत जिसमे एमएसएम्ई की महत्वपूर्ण भूमिका – आई0आई0ए0

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत केन्द्रीय बजट 2024-25 को इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन (आई0आई0ए0) के केन्द्रीय कार्यालय, लखनऊ, राष्ट्रीय कार्यालय दिल्ली एवं सभी चौप्टर मुख्यालयों में आई0आई0ए0 के पदाधिकारियों द्वारा ध्यान से सुना गया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष आई0आई0ए0 नीरज सिंघल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश गोयल, महासचिव आलोक अग्रवाल एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अवधेश अग्रवाल ने क्रमशः गाजियाबाद, बरेली, कानपुर एवं लखनऊ में विभिन्न उद्योगपतियों एवं विशेषज्ञों के साथ बजट का अवलोकन किया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष आई0आई0ए0 नीरज सिघल ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह अन्तरिम बजट आई0आई0ए0 की आशा के अनुरूप ही था क्योकि इसमें हम बड़े बदलाव की आशा नही रख रहे थे। फिर भी जो घोषणाए वित्त मंत्री ने की है उसके अनुसार आई0आई0ए0 सरकार द्वारा देश को विकसित भारत बनाने की परिकल्पना का स्वागत करता है। सरकार धरातल पर जनमानस की आवाज और परेशानियों को सुन कर प्रभावी फीड बैक प्राप्त करने का प्लेटफार्म तैयार करें श्री सिंघल ने कहा।
जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान के साथ जय अनुसंधान जोड़ने का भी आई0आई0ए0 स्वागत करता है। अनुसंधान के लिए 1 लाख करोड़ रूपये के लम्बी अवधी के लिए कारपस से इन्नोवेटिव उत्पाद बनाने का मार्ग प्रशस्त होगा जो औद्योगिकरण के नये अवसर उत्पन्न करेगा।
इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन अपने मिशन आई0आई0ए0 2.0 और ट्रांसफोर्मिंग एम0एस0एम0ई0 टूवर्ड 4.0 के अन्तर्गत भारत को विकसित बनाने के लिए दृढ़संकल्पित है राष्ट्रीय अध्यक्ष आई0आई0ए0 नीरज सिंघल ने बताया।
वित्तमंत्री ने टैक्सरिफोर्मस के बारे में जो कहा उसका आई0आई0ए0 स्वागत करता है, अन्तरिम बजट होने के कारण हम टैक्स की संरचना में बदलाव की आशा नही रख रहे थे परन्तु यह आवश्यक है कि इनकम टैक्स की भांति जीएसटी में भी फेसलैस सिस्टम प्रत्येक स्तर पर लागू किया जाए। आलोक अग्रवाल महासचिव आईआईए ने कहा
वर्ष 2070 तक नेट जीरो की कमिटमैन्ट को पूरा करने के लिए ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के सरकार के प्रयासों का भी आई0आई0ए0 स्वागत करता है। इससे देश के एम0एस0एम0ई0 को नये व्यवसायिक अवसर प्राप्त होगें जिसमें भविष्य की तकनीको जैसे बायो डीग्रेडेबल प्लास्टिक होइडोजन आदि शामिल है। एक करोड़ घरों में सोलर रूफ टॉप लगाये जाने एवं 2 करोड़ घर बनाने की घोषणा से एम0एस0एम0ई0 क्षेत्र को मैनुफैक्चरिंग, इंस्टालेशन एवं सर्विस के नये अवसर प्राप्त होंगे। दिनेश गोयल वरिष्ठ उपाध्यक्ष आईआईए ने कही।
अवधेश अग्रवाल राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ने कहा कि सरकार द्वारा 25000 तक की प्रत्यक्ष कर की डिमांड वर्ष 2010 तक के लिए, 10000 रू0 की डिमांड वर्ष 2011 से 2015 तक को वापिस लिये जाने की घोषणा स्वागत योग्य कदम है। इससे जहाँ एक ओर कर दाताओं को राहत मिलेगी वहीं सरकारी मशीनरी पर भी काम का बोझ कम होगा।
आई0आई0ए0 केन्द्रीय कार्यालय लखनऊ में बजट सत्र के अवलोकनार्थ अवधेश अग्रवाल राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, संजय कौल, वी0के0 अग्रवाल, जी0सी0 चतुर्वेदी पूर्व अध्यक्ष आई0आई0ए0, राजीव बंसल, लखनऊ मण्डल चेयरमैन, विकास खन्ना लखनऊ चौप्टर चेयरमैन तथा राजेश तिवारी बाराबंकी चौप्टर चेयरमैन इत्यादि उपस्थित थे।

उपरोक्त आई0आई0ए0 पदाधिकारियों ने मीडिया से वार्ता के दौरान बताया कि बजट में रेलवे, ऊर्जा, एयरपोर्ट, हाउसिंग टूरिज्म, फूड प्रोसेसिंग और ग्रीन एनर्जी पर जो फोकस सरकार देने जा रही है उससे देश में बरोजगारी कम होगी, एम0एस0एम0ई0 के लिए नये अवसर पैदा होंगे और देश की अर्थव्यवस्था में सुधार होगा।

About ATN-Editor

Check Also

अहिल्याबाई होल्कर का जीवन सबके लिए प्रेरणादाई   : आलोक कुमार

    सह सरकार्यवाह आलोक कुमार ने किया अहिल्याबाई होलकर त्रिशताब्दी समारोह का शुभारम्भ   …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *