Breaking News

जनपद स्तरीय मदरसा खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन

मदरसा दारुल उलूम वारसिया, विशाल खण्ड-4 गोमती नगर लखनऊ में अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग, जनपद लखनऊ द्वारा प्रायोजित जनपद स्तरीय मदरसा खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  अल्पसंख्यक कल्याण, वक्फ एवं हज, उ0प्र0 सरकार के राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी थे।

 अल्लाह व रसूल की हम्द व सना से कार्यक्रम का आगाज हुआ जिसके बाद मदरसा दारुल उलूम वारसिया के छात्रदल के नेतृत्व में परेड व सलामी का शानदार प्रदर्शन किया गया, जिससे आये हुए मेहमान बहुत ही प्रसन्न हुए। इसके बाद झण्डारोहण, राष्ट्रगीत के साथ खेल-कूद प्रतियोगिता का आरम्भ हुआ।

इस प्रतियोगिता में रस्सा खींच, बैडमिंटन, वालीबॉल, दौड़ (100 मीटर), दौड़ (200 मीटर), क्रिकेट, ऊँची कूद, लम्बी कूद एवं शार्ट पुट आदि खेल मदरसा के विशाल मैदान में हुए।

कार्यक्रम में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सोन कुमार एवं मदरसा प्रबंधक शरीफुल हसन की सराहनीय सहभागिता एवं प्रेरणादायी भूमिका रही।

इस प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न मदरसों के लगभग 160 छात्रों ने प्रतिभाग किया।

उक्त प्रतियोगिता की मा0 राज्यमंत्री जी ने सराहना की और सभी खेलों के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को पुरस्कार, मेडल प्रदान किये। मा0 मंत्री जी ने इस खेल के आयोजन में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सोन कुमार, मदरसा दारुल उलूम वारसिया के प्रबंधक एवं स्टाफ तथा प्रतिभाग करने वाले अन्य मदरसों के प्रबंधक/प्रधानाचार्य अध्यापकों एवं छात्रों की प्रशंसा की और इस प्रकार के कार्यक्रम आगे भी करवाये जाने की जरूरत बताते हुए सभी का आभार और धन्यवाद दिया।

.

About ATN-Editor

Check Also

*श्री अग्रवाल सभा बना लाला धूमीराम मेमोरियल ट्राफी का बादशाह

लखनऊ। तीन दिवसीय महाराजा अग्रसेन जयंती दूसरे दिन अग्रसेन प्रीमियर लीग के तहत लाला धूमीराम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *