Breaking News

एस आर ग्रुप में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और आईओटी पर सेमिनार

 

बख्शी तालाब स्थित एस आर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में उमेगा टेक द्वारा सेमिनार आयोजित किया गया ,इस सेमिनार का विषय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस साथ आईओटी और 400 छात्रों ने प्रतिभाग किया। जिसमें सुधाकर सोनी (जीएम ऑपरेशन लीड) मधुरेंद्र सचान (टेक्निकल एक्सपर्ट स्पीकर) प्रभात मिश्रा(सह वक्ता ) प्रशांत मिश्रा (डेमो और हैंड्स-ऑन में छात्रों की सहायता) तथा संस्थान के निदिशक डीपी सिंह, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स के संकाय अध्यक्ष वीर सिंह संगड़क अभियंत्रण के संकाय अध्यक्ष जेपी दीक्षित, संभव अग्रवाल इत्यादि उपस्थित है इस सेमिनार में भविष्य में होने वाली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोग्रामिंग को मशीन लर्निंग के माध्यम से एवं इंटरनेट के माध्यम से कैसे स्वचालित बनाया जाएगा इस विषय पर समक्ष रूप से व्यवहारिक ज्ञान छात्रों को दिया गया। जिसमें यह बताया गया की इंटरनेट वी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ घर के तमाम मशीनी काम जैसे एक मशीन को घर पहुंचने से पहले ऑन कर देना ,अपने सिक्योरिटी कैमरा से घर पर ना रहते हुए 360 डिग्री सर्वेक्षण कर लेना, घर पर ना रहते हुए भी लगभग सारे दरवाजा का कंट्रोल आपके हाथ में हो सकता है इसके लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और आईओटी दोनों के द्वारा किया जा सकता है मधुरेंद्र सचान टेक्निकल एक्सपर्ट जिन्होंने सभा मे मॉडल के रूप से एक कार को इंटरनेट द्वारा रिमोट लोकेशन से ऑपरेट करके दिखाए ,आने वाली संभावनाओं में कहा जा रहा है कि व्यक्ति अपनी कार को पार्किंग से बिना ड्राइवर के अपने खड़े होने की सुरक्षित स्थान तक बुलाया जा सकता है बिना ड्राइवर के ड्राइव करके अपने आप मालिक तक आ सकती है
इस अवसर पर संस्थान के वाइस चेयरपर्सन पीयूष सिंह चौहान ने कहा की रोबोटिक्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आईओटी ,डाटा साइंस, डाटा माइनिंग ,मशीन लर्निंग, इस सारी विधाएं आने वाले समय में सुनहरे भविष्य का निर्माण करेंगे।
इसलिए छात्रों को इसमें बढ़-कर कर हिस्सा लें तथा ज्ञान अर्जित करें ,आए हुए सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय निवेश और अवसंरचना फंड (एनआईआईएफ) ने भारत सरकार और जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन (जेबीआईसी) के साथ एंकर निवेशकों के रूप में 600 मिलियन डॉलर का भारत-जापान फंड (आईजेएफ) लांच किया

About ATN-Editor

Check Also

वर्कशॉप में स्टूडेंट्स ने सीखी नई तकनीकें और बढ़ाया रुझान

बक्शी का तालाब स्थित एस आर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में सॉफ्टप्रो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *