Breaking News

सिल्क फैब प्रदर्शिनी का बॉलीवुड अभिनेत्री कंचन अवस्थी ने किया उद्घाटन

– बारादरी में नौ दिवसीय प्रदर्शनी में सिल्क साड़ी, सूट, कुर्तास एंड कुर्ती, स्टोल्स, तुषार सिल्क और शांतिपुर सिल्क मौजूद

लखनऊ: कैसरबाग स्थित बारादरी में नौ दिवसीय सिल्क फैब 2023 प्रदर्शिनी की शुरुआत हुई। जिसमें पूरे भारत के अलग-अलग कोनों से आये व्यक्तियों ने तरह-तरह की साड़ी उत्पादों के स्टॉल लगाए हैं। इसका उद्घाटन शनिवार को बॉलिवुड की अभिनेत्री कंचन अवस्थी ने किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से शहर में खुशहाली का माहौल बना रहता है। मैं लखनऊ की हूं यहां आकर बहुत अछा लगता हैं ।
यह बहुत ही अच्छी प्रदर्शिनी लगी हैं ।
देश भर का हुनर आपको एक मंच पे देखनो को मिलता हैं
इस मौके , एमटीवी मॉडल मोहनीश सवितर, आयोजक मानस आचार्य और जावेद मकसूद उपस्थित रहे।

प्रदर्शनी के ओर्गानिज़र मानस आचार्य ने बताया कि “इस सिल्क फैब प्रदर्शनी में अलग-अलग राज्यों से आये बुनकरों के पास विभिन्न प्रकार के मटेरियल से बनी साड़ी, सूट, स्टोल्स , ड्रेस मैटेरियल, दुपट्टा,और ब्राइडल वियर सिल्क कॉटन साड़ी, कुर्ती, टॉप, खादी शर्ट, फैशन जूलरी बेड सीट, भदोही की कालीन, ज्वैलरी और गोल्ड ज्वीलरी, दिल्ली का फर्नीचर और इस प्रदर्शन में दो लाख तक की सारी भी उपलध हैं जो गोल्ड तार से बनाई गई हैं।

प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए एम टीवी अभिनेता मोहनीश सवितर ने कहा कि हमारी सरकार बुनकरों के काम को बढ़ावा देने के लिए कर रही है, ताकि उनका कारोबार आगे बढ़ता रहे। इस जगह पर विभिन्न राज्यों के उत्पाद बुनकरों द्वारा तैयार किये गए हैं, जो सीधे ग्राहकों को मिला रहा है। यह सराहनीय पहल है और उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में एक ही छत के नीचे सब कुछ उपलब्ध है। आरजे इवेंट्स एंड प्रोडक्शंस के ब्रांड एंबेसडर मोहनीश के अनुसार, ”प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश की मुलबारी सिल्क, , जामदानी व जमावार सिल्क साड़ी उपलब्ध है। उड़ीसा की संभालपुरी इक्कट सिल्क साड़ी , बिहार की ऑर्गेनिक तसर सिल्क साड़ी, असम की मूगा सिल्क साड़ी,
कर्नाटक की क्रीप सिल्क जॉर्जेट साड़ी, तमिलनाडु की कांजीवरम साड़ी,⁰ उत्तर प्रदेश की मलबेरी सिल्क साड़ी, महाराष्ट्र के डिजाइनर ड्रेस मटेरियल, छत्तीसगढ़ की एक्सक्लूसिव सिल्क साड़ी, मध्य प्रदेश की महेश्वरी साड़ी, वेस्ट बंगाल की बलूचारी साड़ी और तमाम राज्यों से जम्मू कश्मीर पंजाब तमाम राज्यों से बहुत शानदार स्टॉल्स का आयोजन किया गया और बहुत ही अच्छी वैरायटी है

 

इस नौ दिवसीय प्रदर्शनी में 100 स्टॉल लगेगे ।

About ATN-Editor

Check Also

पहले मतदान फिर जलपान की जागरुकता रैली

अवध ग्रुप ऑफ कॉलेज की तरफ से तहसील जिला बाराबंकी मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *