Breaking News

पीएनबी और आरईसी लिमिटेड के बीच रणनीतिक साझेदारी

चंदन पाण्डेय नई दिल्ली।
देश की अर्थव्यवस्था एवं इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के उद्देश्य के साथ, पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) ने आरईसी लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है। आरईसी लिमिटेड विधुत मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत एक महारत्न कंपनी है और आरबीआई के साथ पंजीकृत नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (एनबीएफसी), पब्लिक फाइनेंस इंस्टीट्यूशन (पीएफआई) और इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंसिंग कंपनी (आईएफसी) है

इस समझौता ज्ञापन के माध्यम से, पीएनबी और आरईसी लिमिटेड प्रमुख क्षेत्रों में ऋण प्रदान करने के अवसरों की पहचान करेंगे और उन्हें सुविधाजनक बनाने के लिए मिलकर काम करेंगे। इसके अतिरिक्त, यह गठजोड़ देश की आर्थिक वृद्धि व विकास के लिए दोनों ब्रांडों की प्रतिबद्धता को बल देता है।

एमओयू पर हस्ताक्षर राजीव, पीएनबी मुख्य महाप्रबंधक-कारपोरेट क्रेडिट, और टी.एस.सी. बॉश, आरईसी लिमिटेड कार्यपालक निदेशक-बीडी एंड एम/आई एंड एल, और दोनो संस्थानों के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में किया गया।

About ATN-Editor

Check Also

भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंध निदेशक ने मोबाइल मेडिकल यूनिट परियोजना को हरी झंडी दिखाई

पूजा श्रीवास्तव लखनऊ।  भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंध निदेशक, (सीबी एंड एस), अश्विनी कुमार तिवारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *