आख से बड़ी नेमत कुछ नही होती है आंख है तो दुनिया है नही तो हर कुछ अंधेरा इस लिए हम सबको इसकी सुरक्षा और देखरेख लगातार करते रहना चाहिए। ये बातें फ्री आई कैम्प और विजन ऑप्टिकल की नई इकाई का दीप जला कर व फीता काट कर हेड सिस्टर ने लखनऊ के प्रसिध्द फातिमा अस्पताल में कही।
इस मौके पर मरीजों के साथ अस्पताल के सभी सदस्य भी मौजूद रहें।