Breaking News

नेशनल सोलर एंड ईवी एक्सपो 2024 का आयोजन 7 से 9 मार्च तक इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में

नेशनल सोलर एंड ईवी एक्सपो 2024 का आयोजन 7 से 9 मार्च तक इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में किया जा रहा है इसमें उत्तर प्रदेश सोलर पावर डेवलपमेंट एसोसिएशन एवं सह आयोजक यूपीनेडा के साथ साथ यूपी पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड लखनऊ द्वारा ऐसोचौम यूपी यूके के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है । यें जानकारियां प्रेसवार्ता के दौरान उत्तर प्रदेश सोलर पावर डेवलपमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष इंजीनियर डी पी सिंह ने लखनऊ प्रेस क्लब में कही।

वार्ता में उपाध्यक्ष पवन अग्रवाल ने बताया कि आयोजन आगामी मार्च 7,8,9 को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में होगा । इस एक्सपो का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री की योजना सूर्य घर – मुफ्त बिजली योजना को जन जन तक पहुंचना है ,जिसमे प्रधानमंत्री द्वारा 1 करोड़ घरों में सोल

र प्लांट लगाने का लक्ष्य रखा है ।इस योजना में लगभग 22 हजार मेगा वॉट का लक्ष्य 2022 से 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है ।
-एसोचौमयूपी- यूके संरक्षक एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष तारिक हसन नकवी ने प्रधानमंत्री की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का २०७० तक भारत नेट ज़ीरो कार्बन वाले देश में शामिल होने की घोषणा का स्वागत एवं इस दिशा में देश में प्रधानमंत्री सूर्य घर – मुफ़्त बिजली योजना की घोषणा सराहनीय कदम । उत्तर प्रदेश की सौर ऊर्जा नीति २०२२-२०२७ के अन्तर्गत २२ हज़ार मेगावाट का लक्ष्य पूरा करने में उत्तर प्रदेश सोलर पावर डेवलपमेंट एसोसिएशन हर सम्भव प्रयास करेगी ।

 

एसोचौमयूपी-यूके अध्यक्ष डीपी सिंह, ने बताया कि उत्तर प्रदेश सोलर पावर डेवलपमेंट एसोसिएशन हमेशा से ही प्रदेश स्तर पर जन जन को सोलर और पर्यावरण संबंधित जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करता आया है , प्रधानमंत्री मोदी जी की सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को प्रदेश सरकार की सहायता से इस योजना में और तेजी आए और ज्यादा ज्यादा इसका लाभ जन जन तक पहुंचे।, इसी क्रम को बृहद रूप देते हुए उत्तर प्रदेश सोलर पावर डेवलपमेंट एसोसिएशन ने एक छत एक समाधान के लिए एक्सपो का आयोजन करने जा रही है।

आईएनए सोलर के उपाध्यक्ष अजय शर्मा ने बताया कि इसमें 10 बड़े राज्यों से विभिन्न कंपनीया अपने प्रोडक्ट जैसे बैटरी , पैनल ,इन्वर्टर, अर्थिंग , केबल ऑन ग्रिड , ऑफ ग्रिड और हाइब्रिड सोलर का प्रदर्शन करेगी । वही पर्यावरण को शुद्ध रखने के मुहिम में इलेक्ट्रिकल गाड़ियों का भी प्रदर्शन किया जाएगा ।

एक्सपो का आयोजन राज्य सरकार के सोलर योजनाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है –

1- पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना
2 उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य 22 हजार मेगावॉट को जल्द से जल्द पूरा कर देश में पर्यावरण संरक्षण किया जाए ।
3 विभिन्य राज्यों से भाग लेने वाली कंपनियों को एक छत एक समाधान से लाभ मिलेगा जिसमे बेचने वाले और खरीदने वाले एक ही छत के नीचे होंगे ।

प्रेस कान्फ्रेंस मे यूपीएसपीडीए के संरक्षक एवं ए यूपीएसपीडीए के अध्यक्ष अनवेश सिंह चौहान यूपीएसपीडीए के, अखिलेश त्रिपाठी एवं लूम सोलर से संजय मिश्रा इत्यादि एकसपो के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे ।

 

About ATN-Editor

Check Also

राजभवन लखनऊ मे भिक्षावृति छोड़ चुके बच्चों के लिए दो दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन

उम्मीद संस्था द्वारा चलायी जा रही भिक्षा से शिक्षा की ओर अभियान के तहत राजभवन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *