Breaking News

केवीआइसी की प्रदर्शनी 4 से 13 जनवरी तक विभिन्न प्रकार के 75 स्टाल

पिछले एक दशक में खादी की यात्रा “आत्म निर्भर भारत के लक्ष्य की प्राप्ति*

लखनऊ: खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी), सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा गोमतीनगर रिवरफ्रंट निकट चटोरीगली में आयोजित दस दिवसीय आंचलिक स्तरीय खादी प्रदर्शनी का उद्घाटन डीजीएम बैंक ऑफ बड़ौदा के डीजीएम मोहम्मद, डा. नितेश धवन स्टेट डायरेक्टर केवीआईसी, उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी खादी एवं ग्रामोद्योग उमेश कुमार के करकमलों द्वारा हुआ।

 

  •  4 से 13 जनवरी तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में भिन्न भिन्न राज्यों से आए प्रतिनिधियों द्वारा 75 स्टाल लगाए गए हैं।

 

इस दस दिवसीय प्रदर्शनी में प्रथम दिन श्रृंगारी समूह सांस्कृतिक कार्यक्रम, दूसरे दिन मुशायरा बज्मे शम्स जदीद अध्यक्ष अबरार सारीम, तीसरे दिन सुरताल संगम सांस्कृतिक कार्यक्रम अध्यक्ष जया श्रीवास्तव, चौथे दिन सुनहरे अल्फ़ाज़ (मुशायरा)

 

राजेश मल्होत्रा अध्यक्ष, पांचवे दिन वैदेही वेलफेयर सांस्कृतिक कार्यक्रम डॉ.रूबी राज सिंह अध्यक्ष, छठे दिन आभूषण काव्यात्मक अभिव्यक्ति पटेल

 

काव्य गोष्टी डॉ अलका गुप्ता प्रियदर्शनी अध्यक्ष, सातवें दिन कंगन डांस एवं म्यूजिक एकेडमी

 

सांस्कृतिक कार्यक्रम, कंचन पांडेय, आठवें दिन अपराजिता मंच काव्य गोष्ठी अनुपमा (सचिव) एवं नवोदय साहित्य एवं सांस्कृतिक संस्था

 

काव्य गोष्ठी, महेश अस्थाना अध्यक्ष, नवे दिन खादी फैशन शो सुजल जैन कोरियोग्राफर दसवें दिन नक्षत्र फाउंडेशन सांस्कृतिक कार्यक्रम ऋचा (सचिव) जैसे कार्यक्रम भी होंगे जो इस प्रदर्शनी की शोभा बढ़ाएंगे।

 

डा. नितेश धवन स्टेट डायरेक्टर केवीआईसी ने खास मौके पर कहा कि देश के करीबन सात राज्यों से आए से प्रतिनिधि पीएमईजीपी और खादी ग्रामोद्योग में अपने अपने स्टाल लगाए हैं

 

उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी खादी एवं ग्रामोद्योग उमेश कुमार ने कहा कि पीएमईजीपी की इस प्रदर्शनी को हम एक अवसर की तरह देख रहे हैं जिससे युवा उद्यमियों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले। इस प्रदर्शनी के द्वारा ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिले ऐसी हम आशा करते हैं।

 

डीजीएम बैंक ऑफ बड़ौदा मोहम्मद महफूज निशात ने कहा की यह प्रदर्शनी युवा उद्यमियों के लिए एक मौका है, अगर युवा उद्यमि रिस्क लेगा तभी आगे बढ़ेगा। एमएसएमई सेक्टर के लिए यह प्रदर्शनी बहुत ही लाभदायक साबित होने वाली है।

 

प्रदर्शनी में ग्राहकों को आकृषित करने के लिए सेल्फी प्वाइंट, प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम से लेकर फूड कोर्ट सभी चीजों की व्यवस्था की जाएगी।

About ATN-Editor

Check Also

महाकुंभ बनेगा अध्यात्म, उद्यम और मजबूत विदेशी रिश्तों का संगम”

  Assocham की मैनेजिंग कमेटी एवं एनुअल जनरल मीटिंग आज 24 दिसंबर 2024 को रायबरेली …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *