Breaking News

नैतिक पार्टी का १७ वा स्थापना दिवस 

लखनऊ,  नैतिक पार्टी के १७ वे स्थापना दिवस में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्र भूषण पांडेय पूर्व न्यायाधीश व राज्यपाल  के  विधि सलाहकार ने कहा कि पार्टी का आज का सम्मेलन विशेष है क्यों कि इसमें उ प्र विधानसभा चुनाव २०२७ के लिए पार्टी की दिशा व कार्यक्रम  तय किए जायेंगे ।

उ प्र का २०२७ चुनाव अन्तिम चुनाव होगा । जहां प्रदेश का ही मुद्दा   उठेगा । उसके बाद  सन् २०२९ से विधान सभा व लोक सभा का चुनाव साथ –  साथ होंगे  । तब विधानसभा  के चुनाव में भी राष्ट्रीय मुद्दे ही छाये रहेंगे ।

इसलिए सन् २०२७ के चुनाव में पार्टी  नई सोच व नये कार्यक्रम के साथ  सभी  सीटों से चुनाव लड़ेंगी ।

पार्टी की सोच है  श्री राम भी , संविधान भी । भारतीय संस्कृति में श्री राम आदर्श है  जो व्यक्ति  को आचरण में  आदर्श ( नैतिकता ) स्थापित करने की प्रेरणा देते हैं और संविधान अधिकार है जो व्यक्ति  को सम्मान पूर्ण जीवन जीने का  मौलिक अधिकार देता है ।

पार्टी की सोच है  नीति के साथ राजनीति है । नीति है संवैधानिक नैतिकता । पार्टी सत्ता में आयेगी  या भागीदारी करेंगी तो  सबैधानिक नैतिकता का अक्षरशः पालन करेगी।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह भी कहा कि उ प्र सड़ा गला  प्रदेश बन चुका है । इसको सुनहला प्रदेश बनाया जायेगा जो नये कार्यक्रमो  से ही सम्भव है । पार्टी  के मुख्य  सात कार्यक्रम है जिसमें गांव सरकार, गरीब आयोग, बी सी एंड ओ सी एक्ट, शराब बंदी , हर घर उत्पादन केन्द्र, गर्भ से श्मसान तक अधिकार, प्रकृति व संस्कृति का संरक्षण शामिल हैं ।यह सभी कार्यक्रम  संवैधानिक नैतिकता के परिधि में है ।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि  नैतिक पार्टी सबको पार्टी है लेकिन ब्राह्मण उसका समर्थन नहीं करते हैं वह  भाजपा के साथ है । उन्होंने ब्राह्मणों का आह्वान किया कि वह सड़े गले प्रदेश  को सुनहला प्रदेश  बनाने में  नैतिक पार्टी का समर्थन करें ताकि प्रदेश का हर व्यक्ति खुशहाल हो सके

उन्होंने  यह भी कहा कि ब्राह्मणों द्वारा

भाजपा  का  लगातार १० सालों से समर्थन के बाद उनकी  हैसियत ऐसी नहीं बन पाई है कि उनका कोई नेता आंख मिला कर मुख्यमंत्री से बात कर सकें  या अफसरों व पुलिस को  ब्राह्मणों के विरुद्ध  ग़लत कारवाही करने से रोक सके । भाजपा अब यह कहने लगी है कि  ब्राह्मणों को सपा,  बसपा व कांग्रेस छोड़ चुकी है इसलिए भाजपा को  समर्थन देना ब्राह्मणों की मजबूरी है ।

नैतिक पार्टी ने ब्राह्मणों के हित के लिए  ब्राह्मण हित नीति निर्देशक सभा का गठन किया है । इस सभा में ब्राह्मण अपने हित की चर्चा करेंगे और जो निर्णय लेंगे उसे संवैधानिक नैतिकता के दायरे में नैतिक पार्टी लागू करेगी  और ऐसी स्थिति पैदा करेगी कि दुर्भावना वश ब्राह्मणों का कोई अहित न कर सके ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति रंगनाथ पांडेय , हाईकोर्ट के पूर्व जज ने कहा  कि संविधान कि बातें सब कर  रहे हैं लेकिन संविधान का पालन कोई नही कर रहा है । नैतिक पार्टी द्वारा संवैधानिक नैतिकता को अपनी नीति बनाना तथा उसको अक्षरशः पालन करने का संकल्प प्रदेश को निश्चित ही सुनहला प्रदेश बनायेगा।

विशिष्ट अतिथि प्रो डाक्टर विंद्रा प्रसाद मिश्र  पूर्व कुलपति , संस्कृति विश्व  विद्यालय , बाराणसी ने कहा कि  संवैधानिक नैतिकता का पालन करके ही सभी  नागरिकों के लिए बराबरी , न्याय , सम्मान ,  चरित्र निर्माण  व सम्पन्नता  का सपना  पूरा   किया जा सकता है ।

इस अवसर पर पार्टी के  महासचिव पंडित राधिका प्रसाद पांडेय ने ब्राह्मण हित नीति निर्देशक सभा के सदस्यों का सम्मान  किया । डा वी के सिंह , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने  धन्यवाद दिया। राष्ट्रीय  पदाधिकारी श्री जे एन राय, डा एस एन मिश्रा , श्री पयम्बर रजा ज़ैदी,  श्री मन्नु यादव  श्री शैलेन्द्र शुक्ल, श्री बेचू यादव आदि ने अपने विचार रखे। सुश्री अरुंधती ठाकुर , एडवोकेट हाईकोर्ट ने कार्यक्रम का संचालन किया ।

 

About ATN-Editor

Check Also

POLICIES REGARDING EV CHARGING FACILITIES

A total of 19.50 lakh electric vehicles (EVs) were sold in the country during the …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *