Breaking News

15वें वार्षिक योग महोत्सव आश्रम साहिब में बड़े धूम धाम से मनाया

परम् पूज्य संत साईं चाड्रु राम साहिब (बाबा साईं ) जी की छाँव तले शिव शांति आश्रम अभ्युदय योग केंद्र के 15वें वार्षिक योग महोत्सव आश्रम साहिब में आज दिनांक 15 जून प्रातः 6 बजे से.. बड़े धूम धाम से मनाया गया ।

साईं मोहन लाल जी व साईं हरीश लाल जी के मार्गदर्शन में हुए आयोजन में वहाँ के योग संचालक अशोक केवलानी जी द्वारा भव्यता से भरा एक समां बांधता सामूहिक योग-प्रणायाम एवम संचालन किया व बीते 15 वर्षों से नियमित चल रहे इस योग केंद्र में आकर योग से जुड़ने का जोरदार आवहान भी किया, योग साथियों द्वारा भजनों की माला की मधुर प्रस्तुति, दो लघु नटिकाओं के माध्यम से पारिवारिक एकता की शक्ति व सोशल मीडिया के बुरे असर को दिखाया गया।

बाबा साईं द्वारा अभ्युदय स्मारिका “आ चल के तुझे मैं ले के चलूँ…!” का विमोचन व जे. पी. हिरवानी “जय” को अभ्युदय रत्न 2025 से नवाजा गया ।

साथ ही Aerofit का भव्य सामूहिक प्रदर्शन हुआ व आयुष सेहता ने अपनी violin की धुन पर अपने बैंड Groovy Guys के साथ सबको झुमा दिया ।

उपस्थिति

पतंजलि योगपीठ से स्वामी रामदेव जी के दूत स्वरूप स्वामी अभिषेक जी पधारे और योग के प्रति स्वामी जी की ओर से व्यापक संदेश दिया।

श्री राजाराम …पूर्व आई एस अधिकारी

संजीव त्रिपाठी जी …पूर्व आई ए एस

सिंधी अकादमी के निवर्तमान उपाध्यक्ष जन सेवक श्री नानक चंद लखमानी जी…

About ATN-Editor

Check Also

लुलु मॉल ने मनाया “लुलु हैंड्स ऑफ ऑनर” – कारगिल विजय दिवस पर वीर जवानों को किया नमन

लुलु मॉल ने मनाया “लुलु हैंड्स ऑफ ऑनर” – कारगिल विजय दिवस पर वीर जवानों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *