भाजपा व्यपार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने मेरठ के सर्कट हाउस में उत्तर प्रदेश सरकार में वरिष्ठ मंत्री एवं मेरठ के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह से मुलाकात कर मेरठ के व्यापारी वर्ग की गंभीर समस्यायों के विषय में विस्तार से चर्चा की भाजपा के वरिष्ठ नेता विनीत शारदा ने प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह जी को बताया मेरठ के शास्त्री नगर सेंट्रल मार्किट के २२ दुकानदारों को प्रदेश सरकार द्वारा गम्भीरता से मदद की जरूरत है आज मेरा व्यापारी सड़क पर आ चुका है उसका सब कुछ ख़तम हो गया है उसके नौनिहालों के भविष्य को संवारने की जरूरत है
N० १ मेरठ के प्रशासन द्वारा बाज़ार स्ट्रीट बनाए जाने का प्रस्ताव प्रदेश सरकार ओर सासन को भेजा जा चुका है no २ जिन २२ दुकानदारों की दुकानें सुप्रीम कोर्ट के आदेश से टूट चुकी है उन्हें सेंट्रल मार्किट में कॉम्प्लेक्स बनवा कर उन्हें दुकानें उपलब्ध कराई जाए यह प्रस्ताव भी नगर निगम ओर अबास-विकास द्वारा सासन को भेजा जा चुका है आपसे निवेदन है प्रदेश सरकार द्वारा जल्दी से जल्दी पीड़ित व्यपारियो को दुकानें उपलब्ध हो सके इस पर गंभीरता से कार्य करने की जरूरत है साथ ही मेरठ के सेंट्रल मार्किट सहित सभी पुराने बाज़ार को बाज़ार स्ट्रीट का दर्जा प्राप्त हो सके !
साथ ही सभी ने अपनी दुकानों के रजिस्ट्री के कागज भी आवास विकास में जमा करा दिए है उन्हें उनकी जमीन का मालिकाना हक प्राप्त हो जाए इसमें देरी ना हो।
विनीत शारदा ने कहां व्यापारी हमारी आत्मा है उनकी तकलीफ ओर उनकी हर परेशानी हमारी परेशानी है में आशा ओर विश्वास करता हूं माननीय मंत्री जी आप इस विषय को गंभीरता से लेंगे साथ ही विनीत शारदा ने कहा गढ़ रोड पर रोड- नालो का काम चल रहा है जिसकी गति बहुत धीमी है व्यापारी का व्यापार इससे प्रभाभित हो रहा है सरकारी मसिनरी बहुत धीमी गति से काम कर रही है इसको बहुत तेज रफ्तार में कार्य को पूरा कराया जाए ।
साथ ही बहुत वक़्त से मेरठ में हवाई अड्डा बने इस पर प्रदेश ओर केन्द्र सरकार से आपके माध्यम से गम्भीरता से बात हो जिससे मेरठ के उद्योग ओर व्यापार को संजीवनी मिलेगी ओर मेरठ के साथ साथ आस पास के जिलों को भी हवाई सेवा उपलब्ध हो सकेगी ।
भाजपा के वरिष्ट नेता विनीत शारदा एवं महानगर महामंत्री अरविंद गुप्ता मारवाड़ी ने प्रभारी मंत्री श्री धर्मपाल जी का अभिनंदन स्वागत किया ।
प्रभारी मंत्री श्री धर्मपाल सिंह जी ने विस्तार से विनीत शारदा की बातो को सुनकर कहां में इस पर जल्दी से जल्दी कार्य पूरा हो सके व्यपारियों को राहत मिल सके आदरणीय मुख्यमंत्री जी से मिलकर सभी कार्य जल्दी पूरे कराने का प्रयास करूंगा ।
AnyTime News
