Breaking News

श्री गुरु तेग बहादर साहिब जी महाराज का शहीदी शताब्दी 350 वर्ष

श्री गुरु तेग बहादर साहिब जी महाराज का शहीदी शताब्दी 350 वर्ष 2025 दिनांक 21 नवंबर 2025, दिन शुक्रवार समय शाम 6 बजे स्थान-भारती भवन, संघ कार्यालय, श्री गुरु तेगबहादर मार्ग, राजेंद्र नगर, लखनऊ में श्री गुरु तेग बहादर साहिब सेवा समिति ‌द्वारा बड़ी श्र‌द्धा एवं सत्कार के साथ मनाया जाएगा

लगातार पांचवें वर्ष संघ कार्यालय-भारती भवन में कई जिलों से साधु संत व हर वर्ग, समुदाय और धर्म के लोग इस कार्यक्रम में आएंगे व गुरु महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे विशेष दीवान शाम 6:00 बजे आरंभहोगा ।

केंद्र सिंह सभा, गुरुद्वारा आलमबाग, गुरु‌द्वारा सदर, गुरु‌द्वारा नाका, गुरु‌द्वारा अईयागंज, गुरु‌द्वारा आशियांना, गुरु‌द्वारा गोमती नगर व अन्य सभी लखनऊ की गुरु‌द्वारा प्रबन्धक कमेटियां व पंच प्यारे व दशमेश पब्लिक स्कूल का बैंड व संगत फूलों की वर्षा के साथ गुरु महाराज श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज सवारी शाम 6:00 बजे भारती भवन कार्यक्रम स्थल पर सुशोभित होंगे।

सोदर रेहरास साहब का पाठ व कीर्तन-केंद्र सिंह सभा, गुरु‌द्वारा आलमबाग द्वारा संगत को निहाल करेंगे, सरदार बजिंदर पाल सिंह गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्किल विशेष तौर पर लुधियाना से कथा करने इस कार्यक्रम में हाजिरी देंगे। तत्पश्चात् गुरु का लंगर श्रधालुओं संगत में वितरित किया जाएगा ।

प्रशान्त भाटिया द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक माननीय कौशल जी के मार्गदर्शन में ‘गुरु तेग बहादर साहिब सेवा समिति’ के द्वारा लगातार विगत 5 वर्ष से श्री गुरु तेग बहादर महाराज जी का शहीदी दिवस भारतीय भवन संघ कार्यालय लखनऊ में बड़े श्रद्धा व भाव के साथ आयोजित होता आ रहा है। इस बार भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा पूर्ण गणवेश में स्वयंसेवक घोष के साथ श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी महराज का स्वागत करेगा।

5 वर्षों से कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, इसी क्रम में अवध प्रांत के सभी जिलों में संघ कार्यालय पर यह आयोजन समिति द्वारा प्रांत प्रचारक जी के मार्गदर्शन में किया जा रहा है जिसमें संबंधित जिलों के गुरुद्वारा सहित समस्त समाज के लोग सम्मिलित होते हैं। 350वां शहीदी दिवस आयोजन बड़ी श्रद्धा एवं सम्मान के साथ संघ कार्यालयों पर मनाया जा रहा है।

सरदार निर्मल सिंह प्रधान गुरुद्वारा आलमबाग व सेक्रेटरी श्री गुरु तेग बहादर साहिब सेवा समिति द्वारा बताया गया- श्री गुरु तेग बहादर साहिब जी महाराज की शहीदी शताब्दी 350 वर्ष के भारती भवन स्थित कार्यक्रम में लखनऊ के सभी गुरुद्वारा व संत सिंधी आश्रम व पंजाबी समाज, सिंधी समाज का विशेष सहयोग व सेवा प्रदान की जा रही है।

विशेष रूप से प्रेस कांफ्रेंस में उपस्थित रहे मंजीत सिंह तलवार, अरविन्दर सिंह कोहली, अनिल वेर्मानी, नानकचंद लख्मानी, डा० गुरमीत सिंह, सतनाम सिंह सेठी, जे एस बोहरा, हरपाल सिंह जग्गी, हर्मेंदर सिंह, तेजंदर सिंह, राजेंद्र सिंह बग्गा लक्की, दिलप्रीत सिंह, लखविंदर सिंह रणवीर सिंह व अन्य सिक्ख संगत उपस्थित थे व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से प्रशांत भाटिया जी, सुरेन्द्र पाल सिंह बख्शी, सचिन गुप्ता जी व डा० उमेश जी उपस्थित रहे ।

About ATN-Editor

Anytime news:- Web News portal, weekly newspaper, YouTube news channel,

Check Also

ध्यान द्वारा हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं- प्रो. मनुका खन्ना वीसी

निराश बच्चों को मेडिटेशन जरूर कराये- शालिनी दीदी विश्व ध्यान दिवस पर ध्यान समारोह का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *