सहकार भारती अमृतसर ने अपने पंजाब कार्यालय बटाला रोड अमृतसर में 46 वा स्थापना दिवस 11 जनवरी को उत्तर क्षेत्र प्रमुख शंकर दत्त तिवारी जी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया! दीप प्रज्वलन रस्म शंकर दत्त तिवारी, डॉ सतीश वर्मा तथा बलराम दास बावा व महान् शिक्षा वादी वेद प्रकाश शर्मा, सहकार भारती महिला प्रमुख प्रिंसिपल डॉ रजनी डोगरा द्वारा किया गया! इस कार्यक्रम में विशेष रूप से पधारे उत्तर क्षेत्र संगठन प्रमुख शंकर दत्त तिवारी जी व पंजाब प्रदेश अध्यक्ष बलराम दास बावा जी,कार्यक्रम को संबोधन करते हुए प्रसिद्ध अर्थशास्त्री डॉ सतीश वर्मा जी एफ पी ओ प्रमुख पंजाब द्वारा FPO पर संबोधन करते हुए पंजाब की स्थिति रखीं, बलराम दास बावा जी ने कहा अमृतसर में
महिलाओं की कॉपरेटिव (बैंक) बने महिलाओं को सशक्त बनाने पर जोर दिया और पंजाब सरकार द्वारा जो पूर्ण रूप से अभी तक जो रजिस्ट्रेशन की फीस माफ़ नहीं की उस पर सहकार भारती के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि यह हमारे जन आन्दोलन का हिस्सा है इससे मुक्ति दिलाना हमारा प्रथम कर्तव्य है! सहकारिता ध्वजा रोहण की रस्म जिला अध्यक्ष कमल कुंद्रा जी ने निभाई सहकार भारती अमृतसर महिला अध्यक्षा प्रिंसिपल डॉ रजनी डोगरा जी ने, सह महिला प्रमुख कंचन भाटिया तथा पूरी महिला टीम ने सब भाईयो की सहभागिता से धीयां दी लोहडी घर घर में मनाने के संकल्प को प्रबलता देते हुए सबके साथ लोहड़ी प्रज्वलित की। इस कार्यक्रम में उपस्थित उप प्रधान राजिंदर बिष्ट , k b सपरा ,शैली चोपड़ा, कंचन भाटिया, रमेश, सुरेंद्र पाल, सोनिया चौहान, सुदर्शन शर्मा, रमेश कुमार, वीना शर्मा, मुकेश खन्ना, निशा सोनी, अजय चंद, अनमोल, दिशा कुमारी, नवदीप भंडारी,ममता हांडा,डाली भाटिया,रमन शर्मा