Breaking News

मर्चेंट्स चेंबर ऑफ उत्तर प्रदेश में 77वां गणतंत्र दिवस गरिमामय ढंग से मनाया गया

एनीटाइम न्यूज नेटवर्क। मर्चेंट्स चेंबर ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर झंडारोहण समारोह का आयोजन सोमवार, 26 जनवरी 2026 को प्रातः 9:00 बजे, चेंबर परिसर, सिविल लाइंस, कानपुर में भव्य एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रांत प्रचारक माननीय श्री राम जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विधिवत रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया। झंडारोहण के पश्चात उपस्थित सभी सदस्यों ने राष्ट्रगान “जन गण मन…” का एक स्वर में गायन कर देश के गौरवशाली इतिहास को स्मरण किया तथा राष्ट्र के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।

माननीय श्री राम जी ने “भारत माता की जय” के उद्घोष के साथ तिरंगे को प्रणाम किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे संविधान, लोकतांत्रिक मूल्यों और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। उन्होंने मर्चेंट्स चेंबर द्वारा उन्हें राष्ट्रीय ध्वज फहराने का अवसर प्रदान किए जाने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में राष्ट्रभक्ति और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को सुदृढ़ करते हैं।

इस अवसर पर मर्चेंट्स चेंबर के पूर्व अध्यक्ष डॉ. आई. एम. रोहतगी ने मुख्य अतिथि को पौधा भेंट कर सम्मानित किया, जो पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश देता है।

समारोह में मर्चेंट्स चेंबर के काउंसिल सदस्य विजय पांडे, सुधींद्र जैन, अनिल अग्रवाल, आशीष चौहान, सुशील शर्मा, प्रेम मनोहर गुप्ता, श्याम मेहरोत्रा सहित अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। साथ ही चेंबर के सदस्य मनीष कटारिया, विमल झाझरिया, योगेश दुबे, स्वतंत्र सिंह, अक्षय गुप्ता, डॉ. अवध दुबे, ईश्वर वर्मा एवं सीओओ प्रभात मिश्रा की सहभागिता से समारोह और भी गरिमामय बना।

About ATN-Editor

Anytime news:- Web News portal, weekly newspaper, YouTube news channel,

Check Also

“AI: Bubble, Breakthrough or Something Else? An Economic Perspective”

एनी टाइम न्यूज़ नेटवर्क। मर्चेंट्स चैम्बर ऑफ उत्तर प्रदेश (MCUP) की इनफार्मेशन एंड टेक्नोलॉजी कमिटी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *