अमर शहीद संत-कंवरराम साहब के 86 वे शहादत दिवस के उपलक्ष पर भव्य भंडारे का आयोजन संत कवर राम चौराहे पर किया गया जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भंडारा चखा शिवशांति संत बाबा असुंद राम आश्रम में संत कंवर राम जी के जीवन पर भजन सत्संग रात्रि 8:00 बजे से 10:00 बजे शिव शांति आश्रम में हुआ वह रात को 10:00 बजे पूरे विश्व में सिंधी समाज द्वारा 2 मिनट का मौन धारण कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी जाएगी लखनऊ सिंधी समाज संत कंवर राम चौराहे पर रात 10:00 बजे संत जी की मूर्ति के सामने श्रद्धांजलि अर्पित करी।
उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष नानक चंद लखमानी जी का जन्मदिन भी होता है पर क्योंकि संत जी का शहादत दिवस होता है तो वह अपने जन्मदिन को बहुत ही शांतिपूर्वक मानते हैं
भंडारे के कार्यक्रम में उपस्थित साई मोहनलाल जी साई हरीश लाल जी श्री नानक चंद लखमानी जी श्री दर्शन लालजी श्री प्रीतम जी श्री विनय जी श्री तरुण संगवानी अमर आठवानी जी दर्पण लखमानी जी हैप्पी कुकरेजा जी आदि सखी बाबा युवा मंडल की संत कंवर राम मंडल की पूरी टीम उपस्थित रही सभी सेवादारियों के साथ उपस्थिति रही

AnyTime News
