Breaking News

9 वर्षीय आलिया खातून मंसूरी ने रखा रमजान का पहला रोजा

 

रमजान के पाक महीने की शुरुआत के साथ ही लखनऊ की 9 वर्षीय आलिया खातून मंसूरी ने अपना पहला रोजा रखकर परिवार और समाज के लिए प्रेरणा का काम किया है। आलिया, पसमांदा मुस्लिम समाज के कार्यालय प्रभारी हैं और सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद इलियास मंसूरी की बेटी हैं और अब्राहम पब्लिक कॉलेज, लखनऊ में कक्षा 2 की छात्रा हैं। पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अनीस मंसूरी सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने आलिया मंसूरी को दुआएं दी हैं।

 

नन्ही आलिया के पहले रोजे को लेकर परिवार में खास खुशी का माहौल है। उनके परिजनों ने बताया कि आलिया पिछले साल से ही रोजा रखने की इच्छा जता रही थी, और इस बार उसने पूरी तैयारी और हिम्मत के साथ पहला रोजा रखा। पूरे दिन बिना कुछ खाए-पिए उसने इबादत की और परिवार के साथ रोजा खोला।

 

परिजनों और शुभचिंतकों ने आलिया के इस जज्बे को सराहा और अल्लाह से दुआ की कि वह उसे रमजान के मुकम्मल रोजे रखने की तौफीक अता फरमाए। आलिया के इस कदम ने यह साबित कर दिया कि बच्चों में भी इबादत और धर्म के प्रति गहरी आस्था होती हैं

About ATN-Editor

Check Also

डिजाइनर आर्ट ज्वेलरी देख ग्राहक हुए रोमांचित

लखनऊ में पवित्रा ज्वेल्स का हुआ भव्य उद्घाटन। – रजनीश सेठी (सेक्रेटरी, लखनऊ गोल्फ क्लब) …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *