प्सरायमोहाना गाँव में मिनी मैराथन दौर लायन्स क्लब के तत्वाधाम में आयोजित हुआ | यह मिनी मैराथन 2010 से शुरुआत हुआ यह चौदहवा वर्ष पूर्ण हुआ | 5 किमी दी दूरी तय करने के बाद विजेताओं को प्रथम पुरस्कार ( सायकिल ) द्वितीय पुरस्कार ( मिक्सर ग्राइंडर ) तृतीय पुरस्कार टेबल फैन ) चतुर्थ पुरस्कार( आयरन प्रेस ) और पंचम पुरूस्कार रनिंग शूज दिया जाता रहा इसके साथ साथ सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया जाता रहा | इस क्रम में 2024 के मिनी मैराथन में प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रतिभागी कोमल पटेल बरियासनपुर और अजय पटेल दुसरा स्थान लाने वाले प्रतिभागी प्रीति पटेल औऱ जुगनू कुमार, तीसरा स्थान लाने वाले प्रतिभागी नेहा पटेल है ।
लायन्स क्लब का उद्देश्य यह है कि क्षेत्र के बालक-बालिकाओं को राष्ट्रीय स्तर के दौड में जाने का अवसर प्रदान करना और उनके हौसले को बुलंद करना और उनके अविभाको को उत्साहित करना | इस कार्यक्रम के माध्यम से, लायन्स क्लब ने क्षेत्र के युवाओं को प्रोत्साहित करने और उनकी प्रतिभा को पहचानने का प्रयास किया है | कार्यक्रम का संचालन आनन्द प्रकाश निषाद ने किया और कार्यक्रम में मुख्य अतिथि – अनिल सोनकर ( पार्षद वार्ड न – 8 ) अनिल यादव आर के साहनी शम्भू निषाद ( पूर्व प्रधान ) राधेश्याम निषाद रहे |
आयोजक मंडल – सदानन्द निषाद , धन्नी साहनी , महेश साहनी ( एड्वोकेड ) अनुराग प्रकाश लक्ष्मण साहनी मनीष कुमार राहुल ( धमाका ) श्यामबाबू निषाद अजय निषाद और श्री हरी कंस्ट्रक्शन फ्लोरिंग साल्युसन के अश्विनी प्रकार रहे |