कानपुर विकास प्राधिकरण, कानपुर उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल, कानपुर विकास प्राधिकरण के निर्देश के क्रम में सचिव के अनुपालन में थाना-गोविन्द नगर केन अन्तर्गत परिसर संख्या-124/127, ब्लाक-बी, गोविन्द नगर, कानपुर नगर व थाना-किदवई नगर के अन्तर्गत परिसर संख्या-127/196 डब्लू-ब्लाक, केशव नगर, अशोक विहार, कानपुर नगर एवं थाना-बर्रा के अन्तर्गत परिसर संख्या-11/डब्लू-2, जूही कलां, कानपुर नगर को सील किये जाने की कार्यवाही की गयी। उक्त कार्यवाही विशेष कार्याधिकारी (प्रवर्तन जोन-3) के निर्देशन में अवर अभियन्ता एवं अन्य सम्बन्धित प्रवर्तन स्टाफ के सहयोग से सम्पन्न की गयी।
Check Also
केडीए का अवैध कब्जे के विरूद्ध ध्वस्तीकरण एवं सीलिंग अभियान जारी
बृहस्पतिवार को केडीए के ध्वस्तीकरण अभियान के अन्तर्गत प्रवर्तन (जोन-2) के विशेष कार्याधिकारी/उपजिलाधिकारी डा0 रवि …