लखनऊ, ,, उद्यमिता विकास संस्थान, उ.प्र. द्वारा भारत सरकार की महत्वाकांक्षी रैंप योजना के अंतर्गत एक बूटकैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम व निर्यात प्रोत्साहन विभाग, तथा औद्योगिक विकास विभाग, उ.प्र. आलोक कुमार ने प्रतिभागियों से चर्चा के पश्चात कहा कि प्रशिक्षण के साथ-साथ उद्यमियों की सहायता करने के लिए मेंटरशिप बहुत आवश्यक है।
रितेश श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष, लघु उद्योग भारती ने कहा, “इस तरह के कार्यक्रम उद्यमियों को अपने व्यवसाय को बढ़ाने और नए अवसरों की पहचान करने में मदद करते हैं। हमें उम्मीद है कि यह कार्यक्रम उद्यमियों को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करेगा।”
इस 4 वर्षीय योजना में इस वर्ष लगभग विभिन्न क्षेत्रों के 100 उद्यमियों द्वारा 3 माह के प्रबंधन कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, एडवांस मार्केटिंग रणनीति, सप्लाई चेन एवं डिस्ट्रीब्यूशन प्रबंधन तथा शॉर्ट टर्म मैनेजमेंट कोर्स सम्मिलित हैं जोकि आई आई टी, कानपुर द्वारा अनुमोदित हैं।