आपसी भाईचारे के साथ मनाये होली एवं रमजान लखनऊ।
लखनऊ। दरगाह शाहमीना शाह फाउंडेशन के उपाध्यक्ष रूफी बाबा ने होली व जुमे की नमाज को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये लखनऊ की जनता से अपील की है कि होली वाले दिन पड़ने वाली जुमे की नमाज कोई पहली बार नही हो रही है ,इस से पूर्व भी रमजान के माह में होली पड़ चुकी है,लखनऊ शहर की यह परंपरा रही है,सभी हिन्दू मुस्लिम भाइयो ने एक दूसरे के धर्मो का सम्मान करते हुए आपसी भाईचारे के साथ त्योहारों को मनाया है,
रूफी बाबा ने कहा कि दरगाह शाहमीना में होने वाली जुमे की नमाज का समय बढ़ा कर,,,,,,दिन में पहली जमात1,50 मिनट और दूसरी जमात 2 ,10 पे होगी।
ऐसा इसलिए किया गया है कि हमारे हिन्दू भाई पूरे हर्षो उल्लास के साथ रंगों के पर्व होली का आनंद ले सके।
रूफी बाबा ने देशवासियो को होली,रमजान और आगामी त्योहारों की अग्रिम बधाइयां भी दी हैं।