लखनऊ के खुन खुश जी डिग्री कॉलेज में इंडियन ऑयल ने CSR के तहत अल्ट्रा मॉडर्न टॉयलेट एंड बाथरूम बनवा कर सौंपा
ATN-Editor July 2, 2025 फाइनेंस 6 Views
- लखनऊ के खुन खुश जी डिग्री कॉलेज में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत अल्ट्रा मॉडर्न टॉयलेट एंड बाथरूम बनवा कर सौंपा।
इंडियन ऑयल के सीडी एंड सीएसआर कार्यकारी निदेशक विभूति आर प्रधान ने कहा कि हमने वह दौर भी देखा है जब टेलीफोन भी बड़ी मुश्किल से देखने को मिलता था और आज टेक्नोलॉजी ट्रांसफॉर्म हो मोबाइल के रूप में हाथों में है। हम लोग मोबाइल टेक्नोलॉजी के गुलाम बन गए हैं जो की बहुत खतरनाक है हमें सिर्फ काम के लिए मोबाइल का इस्तेमाल करना चाहिए बस।
इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य ने स्मार्ट क्लास या कुछ क्लास रूम बनवाने की मांग रखी। 