Breaking News

साइबर युद्ध के आयाम, बहुपक्षीय कानूनी ढांचे, फोरेंसिक पर तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया शुभारंभ

उत्तर प्रदेश राज्य फोरेंसिक विज्ञान संस्थान, लखनऊ (UPSIFS) के तृतीय स्थापना दिवस के अवसर पर ‘साइबर युद्ध के आयाम, बहुपक्षीय कानूनी ढांचे, फोरेंसिक और रणनीतिक प्रतिकार’ विषय पर आधारित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन का लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुभारंभ  किया।

इस अवसर पर पद्मश्री डॉ. लालजी सिंह एडवांस्ड डीएनए डायग्नोस्टिक सेंटर, AI, ड्रोन और रोबोटिक्स लैब व अटल पुस्तकालय का उद्घाटन एवं छात्र-छात्राओं को स्मार्ट टैबलेट का वितरण कर उत्तर प्रदेश के समस्त जनपद/कमिश्नरेट हेतु 75 मोबाइल फोरेंसिक वैन को फ्लैग ऑफ भी किया।

पूर्ण विश्वास है, यह इंस्टीट्यूट ‘विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश’ की आधारशिला बनेगा।

UPSIFS परिवार को हार्दिक बधाई एवं छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं!

About ATN-Editor

Check Also

हमारा युवा जब विश्वविद्यालयों में अध्ययन करता है, तो उसे केन्द्र व राज्य सरकार की पॉलिसी की कोई विशेष जानकारी नहीं होती है। जब युवा विश्वविद्यालयों से निकलता है, तो असमंजस की स्थिति में रहता -उ०प्र० मुख्यमंत्री

    मुख्यमंत्री ने ‘सी0एम0 युवा कॉन्क्लेव एवं एक्सपो-2025’ का शुभारम्भ किया   मुख्यमंत्री के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *