उत्तर प्रदेश राज्य फोरेंसिक विज्ञान संस्थान, लखनऊ (UPSIFS) के तृतीय स्थापना दिवस के अवसर पर ‘साइबर युद्ध के आयाम, बहुपक्षीय कानूनी ढांचे, फोरेंसिक और रणनीतिक प्रतिकार’ विषय पर आधारित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन का लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुभारंभ किया।
इस अवसर पर पद्मश्री डॉ. लालजी सिंह एडवांस्ड डीएनए डायग्नोस्टिक सेंटर, AI, ड्रोन और रोबोटिक्स लैब व अटल पुस्तकालय का उद्घाटन एवं छात्र-छात्राओं को स्मार्ट टैबलेट का वितरण कर उत्तर प्रदेश के समस्त जनपद/कमिश्नरेट हेतु 75 मोबाइल फोरेंसिक वैन को फ्लैग ऑफ भी किया।
पूर्ण विश्वास है, यह इंस्टीट्यूट ‘विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश’ की आधारशिला बनेगा।
UPSIFS परिवार को हार्दिक बधाई एवं छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं!