कानपुर । “स्वदेशी हमारी आत्मा है, जिसे पहले मुगलों ने, फिर अंग्रेजों ने और स्वतंत्रता के बाद कांग्रेस की गलत नीतियों ने हमसे छीनने का कार्य किया।” यह बात आज भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत शारदा अग्रवाल ने भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्रीय मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कही।
*स्वदेशी जनजागरण अभियान की रूपरेखा*
श्री शारदा ने बताया कि भाजपा प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा आगामी तीन माह तक विशेष स्वदेशी जनजागरण अभियान चलाया जाएगा—
1 से 15 सितंबर तक – संपूर्ण प्रदेश के प्रत्येक जिले में मशाल जुलूस का आयोजन होगा।
15 से 25 सितंबर तक – घर-घर जाकर पत्रक वितरण अभियान चलाया जाएगा।
25 सितंबर से 25 अक्टूबर तक – नगर, ब्लॉक, पंचायत एवं नगर निगम स्तर पर चौपालों का आयोजन होगा।
बड़े महानगरों में 25 अक्टूबर से 1 दिसम्बर तक व्यापारी सम्मेलन आयोजित होंगे जिनमें प्रदेश संगठन के पदाधिकारी एवं प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री भाग लेंगे।
*व्यापारियों के हित सर्वोपरि*
एक सवाल के जवाब में भाजपा नेता विनीत शारदा ने स्पष्ट कहा कि “व्यापारी भाइयों के हितों से कोई समझौता नहीं होगा। यदि जीएसटी विभाग या किसी भी विभाग के भ्रष्ट सपा मानसिकता वाले अधिकारी एक माह में नहीं सुधरे तो व्यापार प्रकोष्ठ मुख्यमंत्री से विरोध दर्ज कराकर उन्हें सबक सिखाएगा।”
उन्होंने कहा कि “स्वदेशी को अपनाकर ही भारत चौथी अर्थव्यवस्था से बढ़कर विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बन सकता है। कांग्रेस और मुगलों ने योजनाबद्ध तरीके से स्वदेशी को समाप्त करने का षड्यंत्र इसलिए रचा ताकि भारत कभी आत्मनिर्भर न बन सके।”
श्री शारदा ने कहा कि कांग्रेस की मानसिकता मुहम्मद गोरी जैसी आक्रांताओं वाली वहीं नरेंद्र मोदी की मानसिकता मर्यादा पुरूषोतम राम वाली ।
*स्वदेशी हथियारों पर प्रश्नचिह्न दुर्भाग्यपूर्ण*
श्री विनीत शारदा ने आगे कहा कि “हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की सेना ने पूरी तरह स्वदेशी हथियार—तेजस, आकाश और ब्रह्मोस—का इस्तेमाल किया। लेकिन नेता प्रतिपक्ष ने सदन में इन हथियारों पर ही प्रश्नचिह्न लगाकर स्वदेशी को कमजोर करने का काम किया, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
प्रेस वार्ता का संचालन मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने किया
*क्षेत्रीय बैठक में बना संकल्प*
प्रेस वार्ता के उपरांत व्यापार प्रकोष्ठ की क्षेत्रीय बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता क्षेत्रीय संयोजक विनोद गुप्ता ने की। बैठक में कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के सभी जिला संयोजक एवं सह-संयोजक शामिल हुए।
प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने कहा कि “इस स्वदेशी जनजागरण अभियान को हर व्यापारी के घर दुकान दुकान तक पहुँचाना हमारा संकल्प है। कुछ राजनीतिक दलों ने स्वदेशी बाजार को समाप्त करने का बीड़ा उठाया है, तो हमें भी स्वदेशी वस्तुओं को घर-घर पहुँचाने का बीड़ा उठाना होगा। यह काम हम अपनी भारत माता के लिए करेंगे।”
*कांग्रेस की गलत नीतियों पर प्रहार*
बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि “देश को आज़ादी स्वदेशी जनजागरण से मिली, लेकिन आज़ादी के बाद कांग्रेस की गलत नीतियों ने हमें स्वदेशी से दूर कर दिया। अंग्रेज देश छोड़कर चले गए, परंतु अंग्रेजों की गुलामी करने वाली मानसिकता कांग्रेस ने इस देश पर थोप दी और विदेशी वस्तुओं को रोज़मर्रा की ज़रूरत का हिस्सा बना दिया।”
उन्होंने कहा कि “अब समय आ गया है कि हम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पुनः स्वदेशी की ओर लौटें और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करें।”
बैठक में विनीत अग्रवाल शारदा ने तय किया कि इस संपूर्ण स्वदेशी जनजागरण अभियान को कानपुर महानगर उत्तर दक्षिण ग्रामीण कानपुर देहात फतेहपुर जिले में क्षेत्रीय संयोजक विनोद गुप्ता देखेंगे,औरैया इटावा कन्नौज फर्रुखाबाद जिले में क्षेत्रीय सह संयोजक श्याम मोहन दुबे,झांसी महानगर/जिला ललितपुर जालौन जिले में क्षेत्रीय सह संयोजक मनमोहन गेड़ा वहीं बांदा चित्रकूट हमीरपुर महोबा जिले में इस अभियान को व्यापार प्रकोष्ठ के सह संयोजक पंकज त्रिपाठी जी देखेंगे
बैठक में राजेश त्रिवेदी,राबेल गुप्ता,रोशन लाल अरोड़ा,विजय गुप्ता,राहुल अग्रवाल,सुशील गुप्ता,भोला अवस्थी,सुशील साहू,संतोष गुप्ता,राजेश चौहान,शैलेश जैन,सुनील द्विवेदी,ओम प्रकाश द्विवेदी सहित अनेक पदाधिकारी एवं व्यापारी उपस्थित रहे।