दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (DDUGKY) के अंतर्गत लखनऊ स्थित एल. एन. जे. इंस्टिट्यूट ऑफ स्किल्स एंड टेक्नोलॉजी के प्रशिक्षण केंद्र का उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन निदेशक पुलकित खरे ने निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मिशन निदेशक ने प्रशिक्षणार्थियों से संवाद स्थापित कर उनके अनुभव जाने तथा उन्हें उपलब्ध कराए जा रहे प्रशिक्षण की गुणवत्ता का आकलन किया। इस अवसर पर उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि समर्पण और लगन के साथ कौशल विकास कर वे न केवल आत्मनिर्भर बनेंगे बल्कि समाज और प्रदेश की प्रगति में भी योगदान देंगे।उन्होंने युवाओं को भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार रोजगारोन्मुखी कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से ग्रामीण युवाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने प्रशिक्षण केंद्र प्रबंधक को निर्देश दिया कि पाठ्यक्रम की गुणवत्ता, प्रायोगिक गतिविधियों और रोजगार से जोड़ने वाली सुविधाओं में लगातार सुधार किया जाए ताकि प्रशिक्षित युवा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोजगार प्राप्त करने में सक्षम हो सकें।