सीयूजीएल द्वारा 20 लाख रुपये की सीएसआर निधि से दिया
कानपुर, 10 सितम्बर 2025:
सेंट्रल यूपी गैस लिमिटेड (सीयूजीएल) ने अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) निधि के अंतर्गत 20 लाख रुपये की लागत से दिव्यांगजन एवं वरिष्ठजन हेतु निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर 40 लाभार्थियों को कुल 120 सहायक उपकरण प्रदान किए गए।
वितरित किए गए उपकरणों में बैटरी संचालित ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, कान की मशीन, कमर की बेल्ट, नी ब्रेस सहित विभिन्न सहायक उत्पाद शामिल रहे।
इस परियोजना का क्रियान्वयन भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) द्वारा किया गया। एलिम्को की ओर से कार्यक्रम में विकास शर्मा, वरिष्ठ प्रबंधक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे:
राजीब लोचन पाल, प्रबंध निदेशक (MD),राजविन्दर सिंह पनेसर, निदेशक (वाणिज्य),एस. महापात्रा, अशीश अग्रवाल, शेखर कंक्रेज, आलोक वर्मा, एतिशा श्रीवास्तव लाभार्थियों एवं उनके परिजनों ने सहायक उपकरण प्राप्त कर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की और सीयूजीएल एवं एलिम्को का आभार जताया।
इस अवसर पर सीयूजीएल प्रबंधन ने आश्वस्त किया कि कंपनी भविष्य में भी अपनी सीएसआर पहलों के माध्यम से समाज के वंचित एवं दिव्यांगजनों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए निरंतर कार्य करती रहेगी।