उत्तर प्रदेश सहित देश के 12 राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों में किये जा रहे मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण अर्थात एस.आई.आर. (SIR) को चुनाव आयोग की गाइडलाइन्स के हिसाब से पूरा करने के लिए होशियार रहे ताकि बिहार जैसे हालत उत्तर प्रदेश में दोहराया न जा सके। यें बातें पिछड़ा वर्ग समाज भाईचारा संगठन’ की बैठक करते हुए बी.एस.पी. प्रमुख बहन कु. मायावती ने प्रदेश कार्यालय लखनऊ में कहीं।
उन्होंने कहा कि बी.एस.पी. के राजनीतिक संघर्ष में हर व्यक्ति के वोट की अति-महत्वपूर्ण भूमिका है। इसी लिये चुनाव में वोट डालने की संवैधानिक ज़िम्मेदारी को पूरा करने के लिये सभी योग्य लोगों को मतदाता सूची में अपना नाम व वोटर कार्ड बनवाना बहुत ज़रूरी है।
बसपा प्रमुख ने कहा कि ओबीसी समाज बी.एस.पी. के बैनर तले सत्ता की मास्टर चाबी प्राप्त करने के लिये जितनी जल्दी संगठित होकर मज़बूती से कार्य करेगा उनके अच्छे दिन उतने ही जल्दी ज़रूर आयेंगे।
मायावती ने कहा कि बामसेफ के बारे में आयदिन किस्म-किस्म की फैलाई जा रही भ्रान्तियों को दूर करने के जरुरत है उन्होंने कहा कि बामसेफ राजनैतिक संगठन या पार्टी नहीं है। बल्कि यह पढ़े-लिखे कर्मचारियों का एक सामाजिक संगठन है, जिनका प्रमुख कार्य अपनी सुविधानुसार बहुजन समाज के लोगों में सामाजिक चेतना पैदा करने का है।
बसपा प्रमुख ने कहा कि सबसे पहले इस संगठन (बामसेफ) की मान्यवर श्री कांशीराम जी ने स्थापना की थी जो रजिस्टर नहीं है और यह बामसेफ परिवार के लोगों से जुड़ा है। और यही इनकी असली बामसेफ भी है। इस संगठन के लोग बीच-बीच में मुझसे परिवार के लोगों से मिलकर अपनी इस जिम्मेवारी को निभाते रहते है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि बिना रजिस्टर वाली बामसेफ ही मान्यवर श्री कांशीराम जी की मूल व असली बामसेफ है और अनेकों बनी रजिस्टर वाली बामसेफ स्वार्थी व अवसरवादी लोगों की है जिनसे मान्यवर श्री कांशीराम जी ने अपने जीते-जी हमेशा सतर्क रहने के लिए भी सलाह दी थी।
इन्होंने यह भी बताया कि यू.पी. में अपर कास्ट समाज राजनैतिक तौर पर काफी जागरूक समाज हो चुका है इनको जोड़ने के लिए अब अलग से भाईचारा संगठन बनाने की जरूरत महसूस नहीं की गई है। अर्थात् यह समाज बी.एस.पी. में अपना हित सुरक्षित होते हुये देखकर खुद ही पार्टी से जुड़ जायेगा। वैसे भी बी.एस.पी. सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय की नीतियों व सिद्धान्तों आदि के आधार पर चलने वाली पार्टी है।
AnyTime News
