Breaking News

देव दीपावली पर जगमगाया मनकामेश्वर घाट*

*ढाई लाख दीपको से हुआ देवों का स्वागत*

*महिला आयोग अध्यक्ष डॉ बबीता सिंह चौहान महाआरती में हुई शामिल*

रामायण कालीन प्राचीन श्री मनकामेश्वर मंदिर की श्री महन्त देव्यागिरि जी विगत 16 वर्षों से निरन्तर गोमती स्वच्छता एवं जल संरक्षण अभियान के अन्तर्गत आदि गंगा गोमती की आरती एवं देव दीपावली (कार्तिक पूर्णिमा) के अवसर पर आज ढाई लाख दीपक प्रज्जवलित कर देवो का स्वागत एवं आदि गंगा माँ गोमती की महाआरती की

इस अवसर पर महिला आयोग अध्यक्ष डॉ बबीता सिंह चौहान मुख्य अतिथि रही

महंत जी द्वारा बेदी पर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के अन्तर्गत श्री मनकमेश्वर मंदिर के तत्वावधान में “नमोस्तुते माँ गोमती’ द्वारा लखनऊवासियों की जीवनदायनी आदि माँ गोमती की परम्परागत महाआरती एवं कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर देव-दीवावली महोत्सव सम्पन्न हुआ के विद्यालयो की छात्राओं एवं महिलाओं द्वारा रंगोली एवं बेदियों की सज्जा प्रतियोगिता सम्पन्न हुई तत्पश्चात् श्रद्धालुओं एवं आयोजन से जुड़े श्रद्धालू दीपको को प्रज्ज्वलित कर अवध नगरी को जगमगा दिया

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ बबीता सिंह चौहान ने कहा ये शुरुआत है आने वाले समय पर रेकॉर्ड दीप पज्जलन होगा जनसामान्य को गोमती स्वच्छता अभियान का संदेश देकर उत्प्रेरित किया

इसके साथ श्री महन्त देव्यागिरि जी ने आयोजन के सहयोगियों एवं सहभागिता कर रहे सभी संस्थाओं का स्वागत करते हुए कहा कि उनका सहयोग सनातन धर्म के प्रति एक अभूतपूर्व सहयोग है।

राजीव श्रीवास्तव, अजय तिवारी, श्री अमित कुमार श्रीवास्तव व समस्त सदस्य मौजूद रहे

About ATN-Editor

Anytime news:- Web News portal, weekly newspaper, YouTube news channel,

Check Also

भव्य लाइटिंग सेरेमनी और लाइव क्रिसमस हाई टी के साथ PBCA में दिखा रचनात्मकता और क्यूलिनरी कौशल का अनोखा संगम

PBCA में सजी ‘मैजिकल एडिबल क्रिसमस विलेज’, भव्य लाइटिंग सेरेमनी के साथ हुआ अनावरण । …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *