Breaking News

खादी महोत्सव 2025 में जमकर खरीदारी और बच्चों ने मन मोह लिया

  • महोत्सव में “पोस्टर मेंकिग प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया, जिसमें 8 से 15 (जूनियर) तथा 16 से 22 वर्ष (सीनियर) संवर्ग की आयु के बच्चों द्वारा पोस्टर पर अपनी कला का प्रदर्शन किया गया, जिसमें जूनियर संवर्ग में कुमारी पीहू (प्रथम) कुमारी श्रद्धा (द्वितीय) एवं अक्षत कुमार (तृतीय) स्थान तथा सीनियर संवर्ग में सुमन कुमारी (प्रथम) मो० खालिद (द्वितीय) एवं कु० अनन्या (तृतीय) स्थान प्राप्त किया गया, जिन्हें पुरस्कार स्वरूप मोमेन्टो एवं प्रमाण पत्र श्री वी० के० श्रीवास्तव, वरिष्ठ प्रबन्धक, उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में प्रतिभागी अन्य बच्चो को भी प्रमाण पत्र दिया गया। कार्यक्रम का संचालन दीप प्रकाश द्वारा किया गया।

उक्त के अतिरिक्त महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या में गायिका कुसुम वर्मा द्वारा अपने सुरीले अदांज में कार्यक्रम की शुरूवात गणेश वंदना से की गयी, उसके पश्चात मजन व गीतो की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति की गयीं।

About ATN-Editor

Check Also

“Buildclap Interio launches its new Modular Kitchen & Wardrobe Display Centre in Gomti Nagar, Lucknow”

    Buildclap Interio, one of the fastest-growing modular interior solution companies in Uttar Pradesh, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *