गृह मंत्री अमित शाह 10 जनवरी को शिरकत करेंगे
एनीटाइम न्यूज नेटवर्क। अखिल भारतवर्षीय महेश्वरी समाज द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय महेश्वरी महाकुंभ एवं ग्लोबल एक्सपो का आयोजन 9 से 11 जनवरी तक जोधपुर के पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में भव्य स्तर पर किया जाएगा। इस ऐतिहासिक आयोजन में देश-विदेश से करीब 50 हजार महेश्वरी समाजबंधुओं और अतिथियों के शामिल होने की संभावना है। यें जानकारियां उत्तर प्रदेश पूर्वी महासभा के मीडिया प्रभारी श्री विनोद माहेश्वरी ने एक बयान जारी कर दी।महाकुंभ का शुभारंभ 9 जनवरी को होगा। उद्घाटन समारोह में केंद्रीय रेल मंत्री एवं लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के शामिल होने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। वहीं 10 जनवरी को देश के गृह मंत्री अमित शाह महाकुंभ में शिरकत करेंगे। गृह मंत्री के आगमन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इसके अलावा केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित कई केंद्रीय और राज्य स्तरीय नेता भी कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। 11 जनवरी को समापन समारोह आयोजित किया जाएगा।
आयोजन समिति के सभापति संदीप एवं अजय कवरा जी के अनुसार, महेश्वरी महाकुंभ का उद्देश्य समाज को एक वैश्विक मंच प्रदान करना, सामाजिक एकता को सुदृढ़ करना, नई पीढ़ी को संस्कृति, परंपरा और उद्यमशीलता से जोड़ना है। इसी उद्देश्य के तहत इस बार महाकुंभ को ‘ग्लोबल एक्सपो’ के रूप में भी विकसित किया गया है, जिसमें शिक्षा, उद्योग, व्यापार, स्टार्टअप, सामाजिक सेवा और महिला सशक्तिकरण से जुड़े विषयों पर प्रदर्शनियां और सत्र आयोजित होंगे।
महाकुंभ में देश के 440 जिलों से करीब 25 हजार पंजीकृत समाजबंधु शामिल होंगे। उत्तर प्रदेश से लखनऊ बनारस कानपुर बरेली सहारनपुर मिर्जापुर सीतापुर एवं अन्य जिलों से करीब 10000 लोगों की पहुंचने की संभावना है इसके अलावा सभी जिलों से प्रमुख प्रमुख पदाधिकारी भाग लेंगे 27 देशों से 600 से अधिक विदेशी प्रतिनिधि भी महाकुंभ में पहुंचेंगे। इनमें उद्योगपति, प्रोफेशनल्स, सामाजिक कार्यकर्ता और प्रवासी भारतीय शामिल हैं। इसके अलावा समाज के 500 से अधिक प्रतिष्ठित उद्यमी, अधिकारी और समाजसेवी भी इस आयोजन में सक्रिय भागीदारी करेंगे। विनोद माहेश्वरी ने बताया की आयोजन समिति स्वयंसेवकों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है, ताकि किसी भी अतिथि को असुविधा न हो। महाकुंभ के दौरान विभिन्न धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही युवाओं और महिलाओं के लिए विशेष सत्र, रोजगार और उद्यमिता से जुड़े संवाद, वैवाहिक परिचय सम्मेलन और सामाजिक सेवा से संबंधित कार्यशालाएं भी आयोजित की जाएंगी।उन्होंने कहा कि देश के शीर्ष नेताओं की मौजूदगी, लाखों की तैयारियां और हजारों स्वयंसेवकों की मेहनत इस महाकुंभ को एक यादगार और प्रेरणादायी आयोजन बनाने की दिशा में अग्रसर है।
AnyTime News
