Breaking News

26 जोड़ों का सामूहिक निकाह-विवाह, जमीयत उर राईन वेस्ट बंगाल ने दिया मोहब्बत और भाईचारे का पैग़ाम

एनीटाइम न्यूज नेटवर्क।  जमीयत उर राईन वेस्ट बंगाल द्वारा आयोजित सामूहिक निकाह एवं विवाह कार्यक्रम ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि देश में नफ़रत की राजनीति के बावजूद मोहब्बत, भाईचारा और आपसी सौहार्द आज भी ज़िंदा है

जहाँ एक ओर देश के अलग-अलग हिस्सों में नफ़रत को बढ़ावा देने के लिए राजनीतिक और गैर-राजनीतिक संगठनों द्वारा विभिन्न तरीके अपनाए जा रहे हैं, वहीं जमीयत उर राईन वेस्ट बंगाल पिछले तीन वर्षों से लगातार हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश कर रही है।

इस ऐतिहासिक आयोजन में 26 हिंदू और मुस्लिम जोड़ों को एक ही दिन, एक ही मंच से वैवाहिक बंधन में बांधा गया। कार्यक्रम की सबसे खास बात यह रही कि एक ओर मुस्लिम समुदाय के लिए निकाह के ख़ुतबे पढ़े जा रहे थे, तो वहीं उसी मंच पर हिंदू रीति-रिवाज़ों के अनुसार वैवाहिक फेरे भी संपन्न कराए जा रहे थे। यह दृश्य सामाजिक सौहार्द और राष्ट्रीय एकता का जीवंत उदाहरण बना।

इस सफल और प्रेरणादायक कार्यक्रम के लिए जमीयत उर राईन वेस्ट बंगाल के अध्यक्ष जनाब सोहराब अली राईन, जनरल सेक्रेटरी जनाब बिलाल राईन सहित पूरी वेस्ट बंगाल टीम को उनकी ऐतिहासिक पहल के लिए दिल से मुबारकबाद दी गई।

कार्यक्रम में न केवल बंगाल बल्कि देश के कई राज्यों से बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की। इस अवसर पर ऑल इंडिया जमीयत उर राईन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब शमशाद आलम राईन, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष जनाब वसीम राईन, बिहार अध्यक्ष जनाब फरमान अली राईन, मध्य प्रदेश एवं गुजरात प्रदेश अध्यक्ष जनाब अब्दुर रहमान राईन विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इसके अलावा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष  मोइन राईन, राष्ट्रीय संगठन मंत्री जनाब राहत अली राईन, यूपी सरपरस्त जनाब कमरुल जमा राईन, यूपी महासचिव जनाब हसीन राईन, राष्ट्रीय सलाहकार जनाब तबरेज़ इक़बाल राईन के साथ-साथ जनाब कुर्बान अली, जनाब उमर फारूक, जनाब गुफ़रान शाहीन, जनाब अमानउल्ला बाबर, जनाब अमीरुल हक सहित अनेक सूबाई व शहरी प्रतिनिधि मौजूद रहे।

यह आयोजन न केवल एक सामूहिक विवाह कार्यक्रम रहा, बल्कि नफ़रत के दौर में मोहब्बत, भाईचारे और राष्ट्रीय एकता का सशक्त संदेश देने वाला ऐतिहासिक मंच साबित हुआ।

About ATN-Editor

Anytime news:- Web News portal, weekly newspaper, YouTube news channel,

Check Also

स्टार्टअप्स और एआई उद्यमी भारत के भविष्य के सह-निर्माता हैं: प्रधानमंत्री

एनीटाइम न्यूज नेटवर्क। प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने  अपने आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर भारतीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *