हिंदी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. कारुण्यकरा ने सफाई कर्मचारी के परिवार के साथ किया भोजन
टीटू ठाकुर
महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एल. कारुण्यकरा ने गांधी जयंती सप्ताह के अंतर्गत एक नई और अनूठी पहल शुरू करते हुए विश्वविद्यालय में सफाई कर्मचारी के रूप में कार्यरत कर्मचारी के परिवार को अपने आवास पर आमंत्रित कर भोजन कराया।
विश्वविद्यालय में 26 सितंबर से 3 अक्टूबर तक गांधी जयंती सप्ताह मनाया जा रहा है। गांधी जी के विचार और दर्शन का अनुकरण करने की दिशा में अनेक कार्यक्रम एवं सामाजिक सहभागिता बढाने की दृष्टि से विभिन्न उपक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारियों से विश्वविद्यालय में कार्यरत सफाई कर्मियों के परिवार को अपनी सुविधा के अनुसार इस अवधी में अपने आवास पर आमंत्रित कर भोजन कराने का निवेदन किया गया है। गांधी जी की जयंती सही मायने में साकार रूप ले सकेगी, इस भाव के साथ इस उपक्रम का निर्णय विश्वविद्यालय ने लिया है। गांधी के विचार में श्रमिकों को प्रतिष्ठा और सम्मान प्रदान करने का केंद्रीय सूत्र इस उपक्रम में रखा गया है।
कुलपति प्रो. कारुण्यकरा ने इसकी शुरुआत स्वयं से करते हुए सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत सतीश डोंगरे एवं उनकी पत्नी आरती और चार साल की बेटी देवेश्री को परिसर स्थित अपने आवास पर भोजन के लिए आमंत्रित किया और स्वयं उनके साथ दाल, रोटी, सब्जी, चावल और मिष्ठान्न के साथ भोजन किया। विश्वविद्यालय की इस पहल में श्रम की प्रतिष्ठा और श्रमिकों को सम्मान प्रदान करने मंशा है। प्रो. कारुण्यकरा ने परिवार के साथ आत्मीय संवाद करते हुए उनका हालचाल पूछा और काम को लेकर चर्चा भी की। विश्वविद्यालय की इस पहल से कर्मचारियों में मनोबल बढ़ने और अपनापन महसूस होने की भावना व्यक्त हो रही है।