मोमिन अंसार सभा के लोग जानते हैँ कि जो समाज संगठित होता है वह समाज सुरक्षित रहता है
अरुण कुमार
आगामी 26 नवम्बर को मोमिन अन्सार सभा 13 वॉ राष्ट्रीय पस्मान्दा भागीदारी सम्मेलन रविन्द्रालय चारबाग़ लखनऊ मे करेगी। यें बातें प्रेस वार्ता के दौरान मोमिन अन्सार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो. अकरम अन्सारी ने पालकी पैलेस मौलवीगंज लखनऊ में कही।
उन्होंने बताया कि जिसमे उत्तर प्रदेश के सभी ज़िला, नगर , कस्बे सहित पंजाब , बिहार , उत्तराखण्ड, मध्य प्रदेश , महाराष्ट्र , झारखण्ड , आदि प्रदेशो के पदाधिकारी, सदस्य, बुद्धिजीवी, समभ्रान्त नागरिक शामिल होगे स विगत 13 तेरह वर्षाे से लगातार मोमिन अन्सार सभा बुनकर, हस्तशिल्पीयो, पिछड़े, अतिपिछड़े , रोज़गार, शिक्षा, सुरक्षा व राजनैतिक भागीदारी से वंचित समाज के लिये काम कर रही है जो आज भारत मे एक अलग पहचान रखता है
मोमिन अंसार सभा के लोग जानते हैँ कि जो समाज संगठित होता है वह समाज सुरक्षित रहता है पहुंचेंगे ।
प्रेस वार्ता मे नसीम अन्सारी , इकराम अन्सारी , रईस अहमद, हाफ़िज़ रफ़ीक़ अहमद , मेराज अन्सारी (मेरठ) ,मंसूर जमाल, बदरे आलम एडवोकेट, क़वी खा, रहमत लखनवी, डॉ . आसिफ कलाम , एजाज़ुल हसन,शुएब अन्सारी आदि प्रमुख रूप से थे
AnyTime News  
 