Breaking News

ग्लोबल बैंकिंग एवं फ़ाइनेंस अवार्ड्स, 2023 से यूनियन बैंक आफ इंडिया सम्मानित

 

10 जनवरी, 2024: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को निम्नलिखित श्रेणियों के तहत नवाचार में उत्कृष्टता के लिए ग्लोबल बैंकिंग एवं फ़ाइनेंस अवार्ड्स 2023 से सम्मानित किया गया है:

. वॉयस बैंकिंग कार्यान्वयन 2023: यूनियन वॉयस असिस्टेंट (यूवीए) के लिए

व्हाट्सएप बैंकिंग फीचर भारत 2023: यूवीकॉन के लिए

. वर्चुअल बैंकिंग इंडिया 2023

पुरस्कार कार्यक्रम वैश्विक वित्तीय समुदाय में हो रहे नवाचार, उपलब्धि, कार्यनीति, प्रगतिशील और प्रेरणादायक परिवर्तनों को दर्शाता है. यह पुरस्कार उन कंपनियों को पहचान दिलाने हेतु बनाए गए थे जो वित्तीय जगत में विशेषज्ञता और उत्कृष्टता के विशेष क्षेत्रों में विशिष्ठ हैं.

इस उपलब्धि को स्वीकार करते हुए, श्री नितेश रंजन, कार्यपालक निदेशक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने कहा कि, “बैंक की संवादात्मक बैंकिंग पहल ग्राहक सेवा को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण प्रगति का प्रतिनिधित्व करती है. यह पुरस्कार ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाने के उद्देश्य से प्रौद्योगिकी का उपयोग करने की बैंक की निरंतर प्रतिबद्धता का प्रतीक है.”

बैंक के श्री अनिल कुरील, मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी, ने कहा कि “यूवीकॉन और यूवीए समावेशी और उपयोगकर्ता-अनुकूल बैंकिंग को बढ़ावा देने के लिए बैंक के चल रहे प्रयासों के परिणाम का प्रतिनिधित्व करते हैं. यह विचारधारा प्रौद्योगिकी के रणनीतिक एकीकरण के माध्यम से बैंकिंग क्षेत्र को नया आकार देने की हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है.” बैंक प्रौद्योगिकी का उपयोग करने और बैंकिंग में नए क्षेत्रों में आगे बढ़ने, नवोन्मेषी और ग्राहक-केंद्रित समाधान पेश करने के लिए समर्पित है.”

यूवीकॉन बैंकिंग सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है, जिसमें खाता सेवाएँ, ऋण सेवाएँ, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड सेवाएँ और बहुत कुछ शामिल हैं. बैंक के ग्राहकों की सुविधा हेतु ये सेवाएं 7 अलग-अलग भाषाओं में उपलब्ध हैं. यूवीकॉन सेवाओं तक पहुंच बैंक के व्हाट्सएप बिजनेस नंबर 9666606060 पर “Hi” भेजकर शुरू की जा सकती है.

अमेज़ॅन एलेक्सा पर शुरू किए गए यूवीए, ग्राहकों को घर बैठे वॉयस कमांड के माध्यम से बैंकिंग सेवाओं तक पहुंचने का एक नवीन साधन प्रदान करने हेतु आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और नैचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग का उपयोग करता है. इसके साथ ही, यूवीए एक मंच के रूप में कार्य करता है जिसके माध्यम से बैंक अपने नवीनतम प्रस्तावों और योजनाओं का संचार करता है. यह तकनीक विशेष रूप से दिव्यांग या दिव्यांग ग्राहकों के लिए उपयोगी है, जिन्हें पारंपरिक बैंकिंग चैनलों का उपयोग करते समय चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.

 

About ATN-Editor

Check Also

ग्रमीण अंचलों में रह रहे लोगों के लिए एसबीआई संजीवनी मोबाइल मेडिकल वैन का शुभारंभ,

पूजा श्रीवास्तव लखनऊ।     एसबीआई संजीवनी मोबाइल मेडिकल वैन, एसबीआई की स्वास्थ्य पहल, का लखनऊ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *