Breaking News

दिसंबर 2022 में 3.30 फीसदी की तुलना में दिसंबर 2023 में 0.96 फीसदी शुद्ध एनपीए-अतुल कुमार गोयल

पीएनबी का शुद्ध लाभ इस वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 253.41 फीसदी बढ़ा

सूफियान सिद्दीकी

पंजाब नेशनल बैंक में लगातार दो सालों में अपन नॉन परफॉर्मेंस असेट्स में गिरावट दर्जा की है जिसका फायदा पंजाब नेशनल बैंक को मुनाफे के रूप में सबसे सशक्त दिख रहा है । नॉन परफॉर्मेंस असेट्स को लेकर हमें जो फंड्स रिजर्व करने पड़ते थे वह अब प्रॉफिटेबिलिटी में बदल रहे हैं। यें बातें पंजाब नेशनल बैंक की वित्तीय वर्ष 24 की तीसरी तिमाही वित्तीय परिणामों की वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएनबी के एमडी एवं सीईओ अतुल कुमार गोयल ने कहीं

पीएनबी के एमडी एवं सीईओ ने बताया कि बैंक का सकल एनपीए 352 अंको के सुधार के साथ वर्ष दर वर्ष आधार पर 6.24 फीसदी हो गया है जो बीते साल दिसंबर में 9.76 फीसदी था। शुद्ध एनपीए दिसंबर 2022 में 3.30 फीसदी की तुलना में सुधार के साथ दिसंबर 2023 में 0.96 फीसदी रह गया है।

उन्होंने कहा कि इस वक्त कॉरपोरेट सेक्टर का एक लाख करोड़ से ज्यादा लोन सैंक्शन हो चुका है इंफ्रास्ट्रक्चर और रोड के मामलों में मांग बनी हुई है साथ ही सीमेंट के क्षेत्र में भी काफी मांग बनी हुई है। इसी के साथ -साथ रिटेल सेक्टर में भी काफी मांग बनी है।
श्री गोयल ने कहा कि वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही जबरदस्त मुनाफा कमाया है। नतीजों के मुताबिक बैंक का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही में 2223 करोड़ रुपये के साथ सालाना आधार पर 253.41 फीसदी बढ़ा है।

श्री गोयल ने बताया कि तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर 0.58 फीसदी तो इक्विटी पर रिटर्न सालाना आधार पर 12.45 फीसदी बढ़ा है। इसी अवधि में बैंक की शुद्ध ब्याज आय सालाना आधार पर 12.13 फीसदी बढ़कर 10293 करोड़ रुपये हो गयी है। वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही में पीएनबी का परिचालन लाभ सालाना आधार पर 10.75 फीसदी बढ़कर 6331 करोड़ रुपये हो गया है।

प्रेसवार्ता में एनी टाइम ने सवाल उठाया कि ट्रेजरी बिजनेस की आज बात क्यों नहीं होती है इस पर श्री गोयल ने कहा कि ऐसा नहीं है ट्रेजरी बिजनेस बैंकों के लिए बहुत ही महात्वपूर्ण होता है जब कोविड का दौर था आमदनी लगातार घट रही थी उस वक्त ट्रेजरी बिजनेस बैंकों के लिए ऑक्सीजन बन मुनाफा कमवाये थे। आज भी हम लोग ट्रेजरी बिजनेस पर डेली चर्चा करते हैं क्योंकि आज भी इस क्षेत्र में ज्यादा सुरक्षित मुनाफा कमाया जा सकता है।

प्रेसवार्ता में एनी टाइम ने सवाल उठाया कि लगातार पेंशनर्स और रिटेल में पर्सनल लोन की मांग बढ़ रही है क्या इसका अर्थ यह समझा जाए कि देश में लोगों की खरीद क्षमता प्रभावित हुई और उधारी पर निर्भरता ज्यादा इस सवाल के जवाब में श्री गोयल ने कहा कि इस पर अभी कुछ कह पाना मुश्किल है।

अतुल कुमार गोयल ने कहा कि वित्तीय परिणामों के मुताबिक पीएनबी का वैश्विक व्यवसाय दिसंबर 2023 में सालाना आधार पर 10.82 फीसदी बढ़कर 2290742 करोड़ रुपये हो गया है वहीं वैश्विक जमा वर्ष दर वर्ष आधार पर 9.35 फीसदी बढ़कर 13 23 486 करोड़ रूपये हो गया है। वैश्विक अग्रिम वर्ष दर वर्ष आधार पर 12.90 फीसदी बढ़कर 967256 करोड़ रुपये रहा है।
एमडी एवं सीईओ ने कहा कि बैंक का रिटेल अग्रिम दिसंबर 2023 को सालाना आधार पर 17.6 फीसदी बढ़कर 153384 करोड़ रूपये तो एमएसएमई अग्रिम 15.4 फीसदी बढ़कर 143983 करोड़ रूपये हो गया है।
व्यवसाय के मामले में बैंक की जमाराशियां दिसंबर 2022 के 451945 करोड़ रूपये की तुलना में सालाना आधार पर 6 फीसदी बढ़कर 478880 करोड़ रूपये हो गयी हैं।

About ATN-Editor

Anytime news:- Web News portal, weekly newspaper, YouTube news channel,

Check Also

Uttar Pradesh’s industrial development roadmap at the Banking Leadership Summit and Awards 2025*

    *Infrastructure and Industrial Development Minister Shri Nand Gopal Gupta ‘Nandi’ presented Uttar Pradesh’s …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *