डॉ0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ में उ0 प्र0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी /4.0 के एक दिवसीय उद्यम अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के कृत्रिम अंग एवं पुनर्वास केन्द्र स्थित प्रेक्षागृह में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में विजय शर्मा, आई0ए0एस0 (से0 नि0) द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विजय शर्मा, द्वारा अपने उद्बोधन में उ0 प्र0 में औद्योगिक क्रान्ति की बात करते हुए कहा कि हमे आज के युवाओं को रोजगार लेने वाला नहीं,बल्कि रोजगार देने वाला बनाना है।
उन्होंने उत्तर प्रदेश में होने वाले उद्यमशिलता कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए प्रदेश सरकार द्वारा उद्यमशिलता को बढ़ावा देने के लिए उद्यमियों हेतु चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं से भी अवगत कराया गया।
उक्त कार्यक्रम में रोहित सिंह, कुलसचिव, संजय सिंह, वित्त अधिकारी, डॉ0 अमित कुमार राय, परीक्षा नियंत्रक, डॉ0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय तथा सुजीत कुमार, विशेष सचिव, अवस्थापना एवं औद्यौगिक विकास विभाग भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। तत्पश्चात् विश्वविद्यालय के कुलसचिव महोदय द्वारा विजय शर्मा, आई0ए0एस0 (से0 नि0) एवं सुजीत कुमार, विशेष सचिव, अवस्थापना एवं औद्यौगिक विकास विभाग को सम्मानित किया गया।