भगवान श्री कृष्ण की रासलीला जहां राधा और मीरा के बीच में अनोखा मनमोहक माध्यम से अभिव्यक्ति पेश की गई जिसको देखकर लोग उसे दौर में पहुंच गए
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति, लखनऊ शाखा द्वारा। तीज फिएस्टा सुर ताल और अदा का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन आभा अग्रवाल और स्मिता ने शानदार अंदाज़ में किया।
नृत्य प्रस्तुति में मीना, गरिमा, अजीता, प्रियंका, अनुराधा बंसल, समता बंसल (NRI), रीना, मृदुला, नमिता, नेहा, निति, विपुला और अंजना ने मनमोहक प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया।।
कार्यक्रम में लकी ड्रॉ और “देखो, समझो और दाम बताओ” जैसे रोचक खेल भी आयोजित किए गए, जिनका संचालन शशि अग्रवाल की अध्यक्षता में हुआ।
हमारे क्लब की सभी 60 वर्ष से अधिक आयु की वरिष्ठ सदस्यों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधे भेंट किए गए और उनसे रैम्प वॉक भी करवाया गया, जो कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा।
कार्यक्रम को हमारी एडवाइज़र अनुराधा बंसल तथा प्रोग्राम इंचार्ज आभा अग्रवाल एवं स्मिता के कुशल निर्देशन में अत्यंत सुंदर ढंग से संपन्न किया गया।