Breaking News

मेरठ कांग्रेस पार्टी छोड़कर राष्ट्रीय लोकदल पार्टी को ज्वाइन किया आबिद इशाक ने  राष्ट्रीय महासचिव प्रबुद्ध कुमार ने पार्टी ज्वाइन कराई

*मेरठ । सैकड़ों लोगों ने समाजवादी पार्टी,बहुजन समाज पार्टी,कांग्रेस छोड़कर राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण की*

*राष्ट्रीय लोकदल जनपद मेरठ के कार्यालय पर राष्ट्रीय सचिव प्रबुद्ध कुमार और जिला अध्यक्ष मतलूब गौड़ ने दिलाई पार्टी की सदस्यता*

*जिला अध्यक्ष मतलूब गौड़ ने किया पटका पहनाकर सभी का स्वागत*

*कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेन्द्र खजूरी सदस्य अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति आयोग द्वारा और संचालन जिला अध्यक्ष मतलूब गौड़ द्वारा किया गया।*

आज जनपद मेरठ के जिला कार्यालय पर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस से सैकड़ो पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने आज राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण की।

राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता लेने के बाद कहा कि अपने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस अपने मिशन से भटक गई है और वहां मुस्लिमों का दम घुट रहा है, वहीं राष्ट्रीय लोकदल को काफी सोच समझ कर सदस्यता ली है इसलिए कि किसानों, मज़दूरों, अल्पसंख्यक की अगर देश में कोई पार्टी ख्याल रखती है तो वह राष्ट्रीय लोकदल है और हमेशा से सर्व समाज का ख्याल रखा जाता है।

जिला अध्यक्ष मतलूब गौड़ ने कहा कि सभी लोगों का पार्टी में स्वागत किया जाता है और आए हुए सभी लोगों का पार्टी स्वागत करती है और विश्वास दिलाते हैं कि आपके मान-सम्मान में कोई कमी नही होगी।

प्रबुद्ध कुमार राष्ट्रीय सचिव राष्ट्रीय लोकदल ने कहा कि आने वाला समय राष्ट्रीय लोकदल का है और आज प्रत्येक समाज राष्ट्रीय लोकदल कि ओर देख रहा है आने वाले समय में ओर भी लोग पार्टी की सदस्यता लेने का काम करेंगे। हमारे नेता आदरणीय चौधरी जयंत सिंह जी के हाथों को मज़बूत करने का काम किया जा रहा है और दिन प्रति दिन राष्ट्रीय लोकदल मज़बूत हो रही है।

नरेन्द्र खजूरी सदस्य अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग ने कहा कि सर्व समाज के लिए चौधरी जयंत सिंह हमेशा सोचते हैं और उनके लिए कार्य कर रहे हैं लगातार उनके दौरे अलग अलग प्रदेश और उत्तर प्रदेश में चल रहे हैं यही दर्शाता है कि राष्ट्रीय लोकदल सर्व समाज कि पार्टी है।

प्रभारी जम्मू कश्मीर विनय प्रधान ने कहा कि आना वाला समय राष्ट्रीय लोकदल का है और आगामी उपचुनाव में एनडीए 10 की 10 सीट जीतने का काम करेगा।

*मुख्य रूप से आबिद इशाक एडवोकेट प्रदेश महासचिव(OBC) कांग्रेस, मोहम्मद वासिल जिला अध्यक्ष युवा सेवादल कांग्रेस, तोहीद त्यागी पूर्व प्रदेश सचिव सेवादल कांग्रेस, डॉ. नासिर पूर्व सभासद किठोर, हाजी ज़ाकिर पूर्व सभासद किठोर, मोहम्मद जावेद पूर्व जिला सचिव कांग्रेस, साजिद अली सपा नेता, हाफ़िज़ आसिफ, आसक अली अल्वी सपा नेता, शाह आलम, इरफ़ान खान सरधना सपा नेता, खालिद ईसाक, आबिद हुसैन, हामिद कुरैशी बसपा, आरिफ, मोहम्मद मोफीद, इंजीनियर वसीम शाह, चाँद अहमद, नासिर अली, फरमान अली, अब्दुल क़ादिर, इमरान, हनीफ चौधरी, हसीन अहमद इकला सपा, अंकित शर्मा कांग्रेस, मोहित धामा, शेखर राजवंशी, अंकुर बालियान, नितिन राणा, गौरव यादव, विनय त्यागी, मुकुल चपराना, ललित मावी, फ़िरोज़ चौधरी प्रदेश उपाध्यक्ष समाजवादी युवजन सभा, शौकीन चौधरी, सागर चौधरी, आदिल प्रधान, राशिद चौधरी, मोनू चौधरी, अब्दुल रहमान प्रधान, राजेंद्र प्रधान, हसन चौधरी, महकार चौधरी, बिलाल चौधरी, तय्यब चौधरी ने आज राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ली।*

कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय सचिव प्रबुद्ध कुमार,राष्ट्रीय सचिव(अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) प्रतीक जैन,जिला अध्यक्ष मतलूब गौड़, नरेन्द्र खजूरी सदस्य अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग,ओडी त्यागी प्रदेश महासचिव, अमित त्यागी,विनय प्रधान,सोहराब ग्यास,ज़ाकिर चौधरी ढबारसी, जिला अध्यक्ष(अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) डॉ. इक़बाल मालिक,जिला अध्यक्ष(sc/st) सुभाष जाटव,अशोक चौधरी,जयराज एडवोकेट,सावित्री गौतम,यासीन अंसारी पूर्व पार्षद/पूर्व महानगर अध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल, ज़ीशान सिद्दीकी क्षेत्रीय महासचिव(अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ), नासिर अंसारी महानगर अध्यक्ष(अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ),अशोक खोखर,अनुराग पूनिया,आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

About ATN-Editor

Check Also

मेरठ में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी सुनीता वर्मा ने किया मुलाकात बैठक का आयोजन

मैरठ इंडिया गठबंधन प्रत्याशी सुनीता वर्मा ने किया मुलाकात बैठक का आयोजनमेरठ । बैठक में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *