Breaking News

बच्चे के सर्वांगीण विकास में माँ के बाद शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका: सुषमा खर्कवाल, महापौर*

*लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के 27वें स्थापना दिवस पर मेधावी छात्र – छात्राओं को किया गया सम्मानित*

 

लखनऊ | श्री गुरु रामदास जी महाराज के प्रकाश पर्व एवं लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की 27 वीं स्थापना वर्षगांठ पर खालसा इंटर कॉलेज में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि महापौर सुषमा खर्कवाल, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एलजीपीसी अध्यक्ष एवं खालसा इंटर कॉलेज प्रबंधक स. राजेन्द्र सिंह बग्गा, पार्षद सुशील कुमार तिवारी, पार्षद रहे गिरीश मिश्रा एवं स. तजिंन्दर सिंह सहित अन्य अतिथियों ने कॉलेज के मेधावी छात्र -छात्राओं को उनकी शैक्षणिक उत्कृष्टता, एनसीसी केडेट्स एवं कराटे में राष्ट्रीय स्तर पर कॉलेज का नाम रोशन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया |

इस अवसर पर महापौर  सुषमा खर्कवाल ने कहा कि बच्चे की पहली शिक्षका उसकी माँ होती है लेकिन उसके बाद बच्चे के सर्वांगीण विकास में शिक्षक शिक्षक की भूमिका ही महत्वपूर्ण होती है | उन्होने देश का नाम विश्व पटल पर रोशन करने वाले सुधांशु शुक्ला का जिक्र करते हुए उनकी सफलता का श्रेय उनके माता – पिता एवं गुरुओं को दिया |

महापौर ने कहा कि स्वच्छता में लखनऊ तीसरे नंबर पर रहा जिसके लिए महामहिम राष्ट्रपति जी द्वारा उन्हे सम्मानित किया गया, यह सम्मान मेरा नही बल्कि पूरे लखनऊ वासियों का हुआ| साथ ही उन्होने आग्रह किया कि यह शहर हम सबका है, इसे स्वच्छ रखिए |प्लास्टिक का प्रयोग कम से कम कीजिये | उन्होने कहा कि इस समय स्वच्छता में इंदौर नंबर एक पर है इसमें अंतर केवल सोच का है | अगली बार हमें स्वच्छता में नंबर एक पर आना है | मेरा लक्ष्य केवल स्वच्छता है | इस दिशा में शहर वासियों का सहयोग बहुत जरुरी है|

इससे पूर्व, लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महामंत्री एवं कार्यकारी अध्यक्ष स. हरपाल सिंह जग्गी ने एलजीपीसी के 27 वर्षों के सफर एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डाला | उन्होने बताया कि श्री बग्गा जी के दिशा निर्देशन में कोविड काल खण्ड के दौरान गुरुद्वारा नाका हिंडौला एवं गुरुद्वारा सदर में वैक्सीनेशन की सेवा की गई जिससे नगर के लगभग दो लाख जरुरत मंद लाभान्वित हुए| इतना ही नही कोविड काल के दौरान लाशों को उठाने एवं उनका अंतिम संस्कार कराने का काम भी किया गया | एलजीपीसी केवल लंगर सेवा तक ही सीमित नही है बल्कि यह स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में भी कार्य कर रहा है | इसके साथ उन्होने पीलीभीत में जबरन धर्मान्तरण का जिक्र करते हुए श्री बग्गा जी के निर्देशन में एलजीपीसी द्वारा इसे रोकने हेतु किये गये कार्य के बारे बारे में बताया| उन्होने बताया कि पीलीभीत में 3000 सिक्खों का जबरन धर्म परिवर्तन हुआ था लेकिन उन्होने स्वयं वहां प्रयासरत रहकर 1000 सिक्खों की घर वापसी कराई |

पार्षद रहे गिरीश मिश्रा ने कॉलेज अनुशासन एवं कॉलेज के शैक्षणिक वातावरण की सराहना की | जिसका श्रेय उन्होने कॉलेज प्रबंधक श्री बग्गा जी एवं प्रधानाचार्य स. वीरेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व को दिया| उन्होने कहा कि श्री बग्गा जी ने अपने जीवन के स्वर्णिम समय को विद्यालय के लिए समर्पित कर दिया जिसके चलते विद्यालय आज भी शिक्षा एवं खेल के क्षेत्र में सर्वोच्च स्थान बनाये हुए है|

उपनेता सदन एवं पार्षद लालकुँआ सुशील कुमार तिवारी (पम्मी ), रामजीलाल सरदार पटेल नगर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि गिरीश मिश्रा, स.तजिंन्दर सिंह मीत, मंजीत सिंह दुआ ने अपने विचार व्यक्त कर लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं खालसा इंटर कॉलेज की उपलब्धियों की सराहना की |

खालसा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य स. वीरेन्द्र सिंह, उप प्रधानाचार्य नीरज श्रीवास्तव, स.तजिंन्दर सिंह, स. मंजीत सिंह ने मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों का माल्यार्पण एवं शॉल ओढ़ाकार स्वागत किया |

एलजीसीपी अध्यक्ष श्री बग्गा जी ने महापौर एवं अन्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया | कार्यक्रम का संचालन शिक्षक वी. के. श्रीवास्तव ने किया

About ATN-Editor

Check Also

दीपावली उत्सव डांडिया में झूमे लोग

*दीपावली उत्सव डांडिया में झूमे लोग*   *राजस्थान से आई टीम ने मचाया धमाल*   …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *