Breaking News

गोल्फ के दिग्गज करेंगे जोर आजमाइश, लखनऊ में

 स्प्रिंगबोक्स रियल स्टेट दुबई कंपनी द्वारा गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में तीन दिवसीय स्प्रिंगबोक्स गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है । लखनऊ में आयोजित यह प्रतियोगिता 31 जनवरी 2025 से 2 फरवरी तक तीन दिनों में कराई जाएगी। यह तीन दिवसीय टूर्नामेंट लखनऊ गोल्फ क्लब में खेला जाएगा । या टूर्नामेंट लखनऊ गोल्फ क्लब के 9 होल में गोल्फ कोर्स में खेला जाएगा । इस आयोजन में लखनऊ गोल्फ क्लब एवं देश के अन्य प्रतिष्ठित 190 गोल्फर विभिन्न वर्गों के खिताब के लिए जोर आजमाइश करेंगे। प्रतियोगिता के लिए शुक्रवार को ट्रॉफी का अनावरण हाइकोर्ट के सिनियर जस्टिस ए .आर मसूदी द्वारा किया जाएगा l

 

 

इस मौके पर लखनऊ गोल्फ क्लब के अध्यक्ष डा.सुभाष चंद्रा (रिटायर्ड आईपीएस), कैप्टन आरएस नंदा, सचिव रजनीश सेठी और संयूक्त सचिव कम कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल उपस्थित रहेंगे । स्प्रिंगबॉक्स रियल स्टेट के मैनेजिंग डायरेक्टर फैसल हसन खान, सेल्स डायरेक्टर रवाद बॉ घनेम भी उपस्थित रहेंगेl

 

तीसरे दिन 2 फरवरी को प्रतियोगिता का समापन किया जाएगा।इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप मे सिनियर आईएएस श्री अनिल कुमार (चेयरमैन रेवेन्यू बोर्ड )उत्तर प्रदेश उपस्थित रहेंगे ।

 

 

 

स्प्रिंगबोक्स दुबई स्थित प्रतिष्ठित रियल स्टेट कंपनी हैं जो दुबई के अतरिक इंगलैंड, तुर्की , साउथ अफ्रीका जैसे अन्य देशों में कार्यत हैं l स्प्रिंग्सबॉक्स कंपनी अत्यंत लक्जरियस विलास बनाने का कार्य कर रही हैं l जो बुर्ज खलीफा से मात्र आधे घंटे की दूरी पर स्थिति हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं युवाओं को प्रोत्साहित करती हैं और खेल जगत में युवाओं की प्रतिभागिता को उच्चतम स्तर तक पहुंचाती है।

About ATN-Editor

Check Also

रामनवमी पर सजा सर्राफा सजा बाजारों में रौनक 

  सर्राफा एसोसिएशन के महामंत्री विनोद माहेश्वरी ने बताया सर्राफा मार्केट में रामनवमी की विशेष …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *