Breaking News

एएमपी कानपुर* और *आईफा प्लेसमेंट* ने किया सफ़ल *जॉब फेअर

 

एएमपी* और *आईफा प्लेसमेंट* ने *अकिन चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल* में एक सफल *जॉब फेअर* का आयोजन किया, जिसमें करीब *400 बच्चे* आये, जिनमें से *60* से ज़्यादा बच्चों की नौकरी मिली।

इस जॉब फेयर में निम्न कंपनियां आयी- *तुलसी हॉस्पिटल, वोडाफ़ोन, थर्मोकेअर इंडस्ट्रीज लिमिटेड, एस बी कार, श्री राधिका, सुपर क्लाउड प्राइवेट लिमिटेड, रुस्तम फूड्स, फ्लिपकार्ट, नागरथ, करियर पॉइंट ट्यूटोरियल* व *एंड्रोकोडर्स*।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री *अमिताभ बाजपेई* थे। अन्य अतिथियों में *श्री जावेद अज़ीम, श्री विशाल जी, श्री जावेद खान एडवोकेट, श्री सलीम खान, श्री तौहीद अहमद, श्री अनवार वाहिद* आदि।

इस अवसर पर एएमपी कानपुर टीम से *अबरार अली, अशफ़ाक़ सिद्दीकी, रिज़वान अंसारी, सैयद शरीफ़ अहमद, हस्सान अंसारी, राकिम सुल्तान, तौहीद अहमद, शादाब अंसारी, शेख़ उमर, आक़िब राजा, ज़ेरार अली व मोहम्मद ज़ीशान* आदि उपस्थित रहे। करीब *25 वोलेंटियर्स* ने इस प्रोग्राम को सफ़ल बनाने में अपना सहयोग दिया।

हम लोग लगातार इस तरह के जॉब फेयर और एजुकेशन से रिलेटेड प्रोग्राम करते रहते हैं, अगर आप हमारे साथ जुड़कर समाज को बेहतर बनाना चाहते हैं तो हमसे जुड़िए।

 

About ATN-Editor

Check Also

गोरखपुर के GIDA औद्योगिक क्षेत्र में प्रह्लाद जोशी, केंद्रीय मंत्री ने किया गोदाम का उद्घाटन

गोरखपुर के GIDA औद्योगिक क्षेत्र में प्रह्लाद जोशी, केंद्रीय मंत्री, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *