Breaking News

मेरठ मे अस्पतालों की चल रही मनमानी मरीज की गई जान 8 लाख का बिल

आप अगर दुनिया के भगवान डाक्टर के पास जा रहे है तो आप सावधान हो जाइये क्योंकि भगवान के पास जाने से पहले टोलनाके रुप में हास्पिटल बन गये है उसी कड़ी में मेरठ मे अस्पतालों की चल रही मनमानी मरीज की गई जान 8 लाख का बिल बनाया परियों ने लगा ये अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप

मेरठ । थाना मेडिकल क्षेत्र में मरीज की गई जान मानवता कितने हद तक मर गई है इसका एक उदाहरण आज मेरठ के मशहूर हॉस्पिटल में देखने को मिला जहां पिछले 10 दिन से भारती एक ब्रिज की दोनों किडनी खराब हो गई थी लेकिन अस्पताल प्रशासन ने उसको डिस्चार्ज करने की बजाय वेंटिलेटर पर रख लगभग 8 लाख रुपए का बिल बना दिया आज देर शाम मरीज की मौत हो गई, तो इलाज में लापरवाही का आरोप जब परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टर पर लगाया तो अस्पताल प्रशासन ने अपने यहां तैनात सुरक्षा कर्मियों से मृतक के परिजनों से धक्का मुक्की और वसूली की मामला टूल पड़ता देख तो थाना मेडिकल पुलिस भी आ गई फिर पुलिस ने बीच बचाव कराकर मामले को ठंडा किया और मृत व्यक्ति के शरीर को छोड़ दिया परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए कि जब उनके मरीज की तबीयत सुधार में नहीं आ रही थी तो अस्पताल प्रशासन ने ना बताया और अपना बिल बढ़ते रहे ऐसी हॉस्पिटलों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए

 

About ATN-Editor

Check Also

उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक बोले प्रथम चरण में ही नहीं पूरे पश्चिम में होगा विपक्ष का सफाया

उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक बोले प्रथम चरण में ही नहीं पूरे पश्चिम में होगा विपक्ष …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *