मनोज कुमार जैन
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री व् राज्यसभा सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल का व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा के आवास पर आना हुआ. आवास पर उनकी पत्नी संगीता अग्रवाल शारदा व् बहन योगिता अग्रवाल ने राष्ट्रीय महामंत्री का आरता किया. विनीत अग्रवाल शारदा ने अपनी पत्नी सहित संगीता अग्रवाल शारदा व् बहन योगिता अग्रवाल भाई उमेश अग्रवाल शारदा के साथ अपने आवास पर पगड़ी व शॉल पहनाकर लक्ष्मी जी गणेश जी का प्रतीक चिन्ह देकर उनका स्वागत किया. इस दौरान उनके साथ महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज महापौर हरिकांत अहलूवालिया कमल दत्त शर्मा मीडिया प्रभारी अमित शर्मा उपस्थित रहे.इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा भारतीय जनता पार्टी की व्यक्ति विशेष को बड़ा ना मांकर संगठन को बड़ा मानती है व्यक्ति संगठन के निर्देश पर काम करता है.संगठन से कोई बड़ा नहीं होता मैं 20 साल विधायक रहा हूं मुझे यह गुमान नहीं होना चाहिए कि वोट मेरे नाम पर मिलता है वोट मेरे नाम पर नहीं संगठन के नाम पर मिलता है सभी वर्गों के लिए काम करती है आज देश का हर नागरिक किसी धर्म का हो किसी जाति का हो किसी क्षेत्र का हो जब वह मतदान करने जाता है तो उसके सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किए गए 9 साल के विकास कार्य को देखता है जिन्होंने अपनी पूरी जिंदगी जनता की सेवा के लिए खपा दी वह जो भी योजना लेकर आते हैं प्रत्येक वर्ग की बहेतरी के लिए होती है भारतीय जनता पार्टी चुनाव संगठन के नाम पर लड़ती है हमारे प्रचार के मुखिया नरेंद्र मोदी होते हैं भारतीय जनता पार्टी केंद्र प्रदेश के चुनाव को अलग-अलग नहीं मानती ऐसा लोग जो मानते हैं वह वास्तव में भी भारत की जनता को समझ नहीं पाते हैं भारत की जनता बहुत समझदार है बहुत ही समग्रता से मूल्यांकन करती है तब चुनती है.
आज के इस मौके पर अरविंद अग्रवाल पासवाड़ा मिल,राकेश गुप्ता बिल्डर, जयप्रकाश अग्रवाल, नई मंडी के अध्यक्ष मनोज गुप्ता दाल मंडी के अध्यक्ष दिनेश गुप्ता व्यापारी कमलेश गुप्ता मुकेश गोयल राजेश गोयल वश्य समाज समिति के अध्यक्ष दीपक दीपक गुप्ता उपस्थित रहे.