लायंस क्लब लखनऊ विश्वास डिस्ट्रिक्ट -321 बी 1 एवं इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन लखनऊ शाखा द्वारा स्वर्गीय लायन आशा जैन की स्मृति में अलीगंज स्थित ब्लड बैंक में वृहद रक्तदान शिविर,पूराने कपड़ो का वितरण एवं भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमे 22 यूनिट रक्तदान हुआ ,लगभग 1400 लोगो ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया , एवं लगभग 3000 पुराने कपड़ो को जरूरतमंद लोगों को वितरित किया गया।
कार्यक्रम मे मुख्य लायन मुकेश जैन, राजीव जैन , विकास खन्ना, वैभव अग्रवाल , पी डी गुप्ता मनीष गोयल , आशीष अग्रवाल परमजीत सिंह , आनन्दी अग्रवाल लव्यना अग्रवाल देवांशु जैन मनोज रुहेला बी एन चौधरी शिव कुमार गुप्ता सहित अन्य सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

AnyTime News
