लखनऊ में सनराइज अपार्टमेंट, सेक्टर-पी, मानसरोवर योजना, एलडीए कॉलोनी में दुर्गा पूजा 2017 से सोसाइटी में मनाई जाने वाली एकमात्र दुर्गा पूजा है, जैसा कि दुर्गा पूजा अध्यक्ष तपन मुखर्जी सचिव बरुण भट्टाचार्जी और समिति के सदस्यों ने बताया है। इस वर्ष भी पूजा 8 अक्टूबर से शुरू हो रही है और 12 अक्टूबर तक जारी रहेगी। इस पूजा की सुंदरता यह है कि यह सभी सनातनी अनुष्ठानों को बनाए रखते हुए की जाती है और पूरा समाज डांडिया नाइट सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ प्रत्येक अनुष्ठान में शामिल होता है। इस पूजा में शामिल होने के दौरान आप एक ही छत के नीचे भारतीय मिश्रित संस्कृतियों का अनुभव कर सकते हैं। वे पूजा के दौरान हर दिन भोग परोसते हैं। सोसाइटी के लोग रंगारंग कार्यक्रम को छोड़कर कहीं भी जाना पसंद नहीं करते हैं क्योंकि आयोजक अनुष्ठान, भोग, विभिन्न प्रकार के स्टॉल, फूड कोर्ट और यहां तक कि बच्चों के खेल के साथ सभी आनंद के साथ उनका ख्याल रखते हम आपसे वादा करते हैं कि एक बार जब आप इस सोसाइटी में आएँगे और पूजा में हिस्सा लेंगे तो आप बार-बार यहाँ आते रहेंगे। खास बात यह है कि मुख्य स्वयंसेवक महिलाएँ हैं जो कि मातृ आराधना के रूप में अत्यधिक सराहनीय है।तेज
Check Also
देश के सामाजिक-आर्थिक विकास में डाक विभाग की अहम भूमिका-पीएमजी कृष्ण कुमार यादव
*170 साल का हुआ भारतीय डाक विभाग, तमाम ऐतिहासिक और सामाजिक-आर्थिक घटनाक्रम का साक्षी …