Breaking News

डांडिया नाईट का आयोजन धूमधाम से

गोयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स और एम आर जयपुरिया स्कूल की ओर से अपने सहयोगी संस्था जी जे इवेंट्स और युवा उत्थान समिति के द्वारा गोयल कैंपस फैज़ाबाद रोड पर डांडिया नाईट का आयोजन धूमधाम से♦ जे किया गया। उक्त आयोजन में दर्शक देर रात तक डांडिया गीतों की धुनों पर थिरकते रहे। कार्यक्रम का मुम्बई से आई पार्श्व गायिका गुल सक्सेना ने अपने गीतों से दर्शकों को बांधे रखा। गुल की धुनों को वॉयलेंट बैंड के कलाकारों ने और भी धमाकेदार बना दिया। कार्यक्रम के आरंभ में पंख ग्रुप के सदस्यों ने देवी स्तुति और गणेश वंदना पर धमाकेदार नृत्य प्रस्तुति दी, इंडियन आइडल के कलाकार कुलदीप सिंह चौहान और दीपांशी यदुवंशी ने भी अपने गीतों से दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन समूह के चेयरमैन श्री महेश गोयल, श्रीमती नीलम गोयल, श्री मुरारी गोयल, समर्थ गोयल व प्रधानाचार्य श्रीमती रीना पाठक ने दीप प्रज्वलित कर के किया।

रंग बिरंगे परिधानों में सजे छात्र- छात्राओं के साथ साथ शिक्षक वर्ग ने भी इसका भरपूर आनंद लिया। इंस्टेंट फोटोग्राफी, सेल्फी प्वाइंट के साथ मजेदार चटपटे व्यंजनों के स्टालों पर भी भारी संख्या में लोगों ने भीड़ जुटाई,इसके अलावा गिफ्ट स्टॉल,डांडिया स्टॉल भी लोगों के आकर्षण के केंद्र बनें।


उपस्थित जनसमूह में से ही मि./ मिसेज डांडिया नाइट , डांसिंग दीवा और बेस्ट डांडिया जोड़ी ,बेस्ट अटायर भी चुनें गए।

लकी ड्रॉ के द्वारा निकाले गए आकर्षक उपहार जैसे प्रथम पुरस्कार वाशिंग मशीन द्वितीय पुरस्कार एल ई डी टी वी तृतीय पुरस्कार ऑयल हीटर के अलावा अन्य आकर्षक पुरस्कार जैसे माइक्रोवेव,हेयर डायर,स्टीम आयरन,ब्लू टूथ स्पीकर, की घोषणा के साथ रंगारंग डांडिया नाइट के आयोजन का समापन किया गया।

About ATN-Editor

Check Also

एस आर ग्रुप में ” तुम जो मिले हो का प्रमोशन 

*1.अभिनेता राजकुमार राव ने एस आर ग्रुप किया गीत ” तुम जो मिले हो का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *