Breaking News

जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन हेतु नियुक्त प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी के साथ की बैठक

मेरठ । जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी के साथ विभिन्न बिन्दुओ पर चर्चा कर दिये निर्देश
मा0 निर्वाचन आयोग के निर्देशो का त्वरित गति से अक्षरशः अनुपालन कराये सुनिश्चित-जिला निर्वाचन
 विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में निर्वाचन हेतु नियुक्त प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियो के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक में निर्वाचन से संबंधित मतदान, मतगणना कार्मिक व्यवस्था, जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण, माइक्रोआर्ब्जवर, मतदान कार्मिको की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण, प्रेक्षक व्यवस्था, खान-पान, दूरसंचार, वीडियोग्राफी, वेबकास्टिंग, ईवीएम, वीवीपैट, रेन्डेमाईजेशन, यातायात प्रबंधन, ईवीएम प्रशिक्षण, निर्वाचन सामग्री एवं पैकेटिंग, मतपत्र व्यवस्था संबंधी कार्य, प्रिन्टिंग, सीसीटीवी कैमरा, रूट चार्ट, कम्युनिकेशन प्लॉन, आदर्श आचार संहिता, स्वीप जागरूकता, एमसीएमसी कमेटी गठन आदि कार्यों से संबंधित नामित समस्त नोडल अधिकारियो को निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा निर्वाचन से संबंधित समस्त बिन्दुओ पर विस्तार से चर्चा करते हुये निर्देशित किया गया कि सभी अधिकारी दिये गये कार्यों का समग्रता से अध्ययन करते हुये आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।
उन्होने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में विभिन्न स्तरो पर की जाने वाली व्यवस्थाओ को निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशानुसार सुचारू रूप से समयबद्ध संपन्न कराया जाना है। उन्होने कहा कि नामित अधिकारी पूरी तत्परता के साथ अपने कार्यों को समय अनुसार संपन्न करायेंगे। सभी अधिकारीगण उप जिला निर्वाचन अधिकारी मेरठ एवं संबंधित से समन्वय स्थापित कर निर्वाचन कार्यों को सुनिश्चित करायेंगे। समस्त नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी अपने से संबंधित सूचनाओ के सुदृढ क्रियान्वयन हेतु दिये गये निर्देशो का अनुपालन करते हुये कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। उन्होने कहा कि सभी नोडल अधिकारी अपने सह नोडल अधिकारी, संबंधित कर्मचारियो के साथ पृथक-पृथक रूप से व्हाट्स ऐप ग्रुप एवं बैठक करते हुये प्राप्त निर्देशो के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें। मा0 निर्वाचन आयोग के निर्देशो का त्वरित गति से अक्षरशः ससमय अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार सहित समस्त प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारीगण उपस्थित रहे।

About ATN-Editor

Check Also

उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक बोले प्रथम चरण में ही नहीं पूरे पश्चिम में होगा विपक्ष का सफाया

उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक बोले प्रथम चरण में ही नहीं पूरे पश्चिम में होगा विपक्ष …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *